Thursday, May 21, 2015

अपने स्मार्टफोन को रुट करने का आसान तरीका

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे हैं अपने स्मार्टफोन को रुट करने के आसान  तरीके के बारे में। पर आगे बढ़ने से पहले  हम जान लेते हैं की आखिर क्या है ये रूटिंग?  रूटिंग एक प्रोसेस है जिसके माध्यम से हम एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस जैसे स्मार्टफोन्स, टेबलेट आदि पर एक प्राधिकृत अधिकार प्राप्त कर लेते हैं जो हमें अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर या रोम को पूर्णरूप से कस्टमाइज करने की स्वतंत्रता प्रदान  करता है जो कि प्राय प्रतिबंधित होती है। यह प्राधिकृत अधिकार "रुट एक्सेस " कहलाता है। क्योंकि यह प्रतिबंधित होता है अतः इस बात का विशेष ध्यान रखें की रूटिंग आपके स्मार्टफोन  वारंटी को समाप्त कर देती है। 

अब सवाल उठता है कि कैसे मैं अपने फ़ोन को रुट करूँ। नेट पर बहुत से तरीके दिए  तो हैं पर मेरे स्मार्टफोन के लिए उचित तरीका कौन सा होगा ? यह सोचकर कई लोग रुट नहीं कर पाते। पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक आसान सा तरीका जो सामान्य है और बहुत से स्मार्टफोन को आसानी से रुट कर सकता है। यह तरीका है "रूटिंग विद अनलॉक रुट"।  अनलॉक रुट एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जो स्मार्टफोन को रुट करने में सहायता करता है। आइये जानते हैं स्टेप वाइज रूटिंग  तरीके :-

1. अनलॉक रुट का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कीजिये (इस लिंक से :-  http://www.unlockroot.com)
2. अपने डिवाइस  ड्राइवर्स डाउनलोड कीजिये (अगर पहले से इनस्टॉल नही हैं तो )
3. अनलॉक रुट सॉफ्टवेयर तथा ड्राइवर्स इनस्टॉल कीजिये। 
4. अब अनलॉक रुट सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर पर खोलें। 
5. अब अब अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और स्मार्टफोन पर यूएसबी डिबगिंग को ऑन करें। 
6. आपके स्मार्टफोन का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
7. Root बटन पर क्लिक करें। 
8. अब कुछ समय प्रतीक्षा करें, आपको स्क्रीन पर रुट सक्सेसफुल का मैसेज प्राप्त होगा और आपका स्मार्टफोन स्वतः रिबूट होगा। 
9. अब अपने अपने स्मार्टफोन के ऐप्प मेनू में सुपरयूजर एप्प को ढूंढें, अगर आपके स्मार्टफोन में यह एप्प मौजूद है तो आप बधाई क पात्र हैं क्योंकि आपका स्मार्टफोन सफलतापूर्वक रुट हो चूका है। 

यह रूटिंग का एक आसान और सुरक्षित तरीका है, यह एंड्राइड 2.2 से ऊपर चलने वाले सभी स्मार्टफोन्स लिए वेध है।  अगर किसी वक़्त आपको अपनी वारंटी वापस पानी हो तो यही तरीका दोबारा इस्तेमाल करें और रुट की जगह अनरूट  ऑप्शन चुनें। रूटिंग गाइड 

कृपया ध्यान दें कि यह तरीका अपनी सूझ-बुझ से अपनाएं, गैजेट्स तड़का आपके डिवाइस में हुई किसी भी समस्या के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-