आजकल बाजार में इतने सारे बेहतरीन बजट स्मार्टफोन्स आ गए हैं कि अपने लिए अच्छा स्मार्टफोन चुनना बेहद ही मुश्किल हो गया है। बजट स्मार्टफोन्स बनाने के लिए कम्पनियों के बीच स्पर्धा बढ़ चुकी है जिसका सीधा फायदा ग्राहक को हो रहा है। हर दिन आधुनिक फीचर्स के साथ एक नया स्मार्टफोन लांच हो रहा है। बाजार में इतने स्मार्टफोन्स आ गए हैं कि यह चुनना मुश्किल हो गया है कि कौन सा फ़ोन कम कीमत पे सबसे बेहतरीन सुविधाएं देगा। आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5000 रूपये से कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन बजट स्मार्टफोन्स के बारे में :-
1. माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क :- माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क, माइक्रोमैक्स का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। इसमें 4.7 -इंच की क्यूएचडी आईपीएस डिस्प्ले है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रॉसेसर है, 1 जीबी रैम के साथ। इसमें आपको 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इस फ़ोन की कीमत 4,999 रूपये रखी गयी है। यह फ़ोन सिर्फ स्नैपडील पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध है।
2. माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 435 :- माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 435, विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें 4-इंच का डिस्प्ले है , इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का ड्यूल-कोर प्रोसेसर लगा है, 1 जीबी रैम के साथ। इसमें आपको 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन की कीमत 4,599 रूपये है और यह सभी रिटेल स्टोर्स पर आसानी से उपलब्ध है।
3. मोटोरोला मोटो ई :- मोटोरोला मोटो ई (फर्स्ट जनरेशन) एंड्राइड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला बजट स्मार्टफोन है। इसमें 4.3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 के सुरक्षा साथ। इस फ़ोन को ताकत देता है इसका 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है बिना फ़्लैश के साथ। इस फ़ोन की कीमत 6,999 रूपये रखी गयी थी पर अब इसे घटाकर 4,999 कर दी गयी है। यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध है।
4. लावा आईरिस एक्स-1 :- लावा आईरिस एक्स-1 एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन है। इसमें 4.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन को ताकत देता है इसका 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फ़ोन की कीमत 6,999 रखी गयी थी पर यह अब 4,200 रूपये में सभी रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है।
ये कुछ बेहतरीन बजट स्मार्टफोन्स है जो कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स प्रदान करते हैं । अधिक जानकारी व स्मार्टफोन चुनने की किसी भी शंका को दूर करने के लिए बेजिझक कमेंट्स सेक्शन में अपना प्रश्न/राय दें।
0 comments :
Post a Comment