Thursday, May 21, 2015

अपने एंड्राइड स्मार्टफोन के फ़ॉन्ट्स को कैसे बदलें

क्या आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर दिखाई दे रहे फ़ॉन्ट्स से बोर हो गए हैं और चाहते हैं कि हर दिन आपको आपके स्मार्टफोन पर आपकी पसंद का फॉण्ट दिखाई दे ? तो आप बिलकुल सही जगह पधारें हैं , आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एंड्राइड स्मार्टफोन के फ़ॉन्ट्स को बिना किसी परेशानी कैसे बदला जाये। 

इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से iFont नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।  यह एप्लीकेशन सैमसंग और एलजी के स्मार्टफोन्स पर आसानी से चल जाता है पर किसी और कम्पनी के स्मार्टफोन पर फ़ॉन्ट्स बदलने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन को रुट करना पड़ेगा। ( स्मार्टफोन को आसानी से कैसे रुट करें जानने के लिए यहाँ क्लिक करें )

अब यह आसान चरण फॉलो करें और बदले अपने स्मार्टफोन के फ़ॉन्ट्स को :-

1. iFont एप्प इस  लिंक से डाउनलोड करें। 
2. एप्प को अपने स्मार्टफोन पर लांच करें। 
3. एप्प में मौजूद अपनी पसंद का फॉण्ट चुनें। 
4. फॉण्ट चुनने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। 
5. अब सेट बटन पर क्लिक करें और ओके चुनें। 
6. आपका स्मार्टफोन स्वतः रिबूट होगा ताकि आपके नए फॉण्ट इनस्टॉल हो सकें। 

आनंद लें अपने स्मार्टफोन पर नए बेहतरीन फ़ॉन्ट्स का। 

(अगर इनस्टॉल किया गया फॉण्ट आपको पसंद नही आता है और आप वापस अपना पुराना फ़ॉन्ट पाना चाहते हों तो एप्लीकेशन में "माय" ऑप्शन चुन कर फैक्ट्री फ़ॉन्ट्स का विकल्प चुनें, यह स्वतः आपके स्मार्टफोन में पुराना फॉण्ट इनस्टॉल कर देगा।  अन्य किसी भी सुझाव एवं जानकारी के लिए कमेंट करें। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-