अपने एंड्राइड स्मार्टफोन के फ़ॉन्ट्स को कैसे बदलें
क्या आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर दिखाई दे रहे फ़ॉन्ट्स से बोर हो गए हैं और चाहते हैं कि हर दिन आपको आपके स्मार्टफोन पर आपकी पसंद का फॉण्ट दिखाई दे ? तो आप बिलकुल सही जगह पधारें हैं , आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एंड्राइड स्मार्टफोन के फ़ॉन्ट्स को बिना किसी परेशानी कैसे बदला जाये।
इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से iFont नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। यह एप्लीकेशन सैमसंग और एलजी के स्मार्टफोन्स पर आसानी से चल जाता है पर किसी और कम्पनी के स्मार्टफोन पर फ़ॉन्ट्स बदलने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन को रुट करना पड़ेगा। ( स्मार्टफोन को आसानी से कैसे रुट करें जानने के लिए यहाँ क्लिक करें )
अब यह आसान चरण फॉलो करें और बदले अपने स्मार्टफोन के फ़ॉन्ट्स को :-
2. एप्प को अपने स्मार्टफोन पर लांच करें।
3. एप्प में मौजूद अपनी पसंद का फॉण्ट चुनें।
4. फॉण्ट चुनने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
5. अब सेट बटन पर क्लिक करें और ओके चुनें।
6. आपका स्मार्टफोन स्वतः रिबूट होगा ताकि आपके नए फॉण्ट इनस्टॉल हो सकें।
आनंद लें अपने स्मार्टफोन पर नए बेहतरीन फ़ॉन्ट्स का।
0 comments :
Post a Comment