Wednesday, June 24, 2015

20.7 मेगापिक्सेल के जबरदस्त कैमरे के साथ एचटीसी ने लॉन्च किया, एचटीसी वन मी डुअल-सिम

एचटीसी ने अपनी वन श्रेणी के नए स्मार्टफोन, एचटीसी वन मी को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। एचटीसी ने पिछले महीने चीन में इसकी घोषणा की थी। इसमें 5.2-इंच की क्वाड-एचडी (1440*2560 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। इस फ़ोन को ताकत देता है इसका दमदार 2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स-10, 64-बिट वाला ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित सेंस यूआई 7 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-एलईडी फ़्लैश के साथ 20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा अल्ट्रा-पिक्सेल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, जो की इसके होम बटन पर लगा है। आप इस होम बटन पर अपनी उँगलियों को किसी भी दिशा में घुमा कर फ़ोन को अनलॉक कर सकते हैं। 

HTC One ME Dual SIM की खूबियां:-

  • स्क्रीन-5.2-इंच की क्वाड-एचडी (1440*2560 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स-10, 64-बिट वाला ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा अल्ट्रा-पिक्सेल फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2840 mAh 
एचटीसी वन मी डुअल-सिम की कीमत 40,500 रूपये रखी गयी है तथा यह क्लासिक रोज गोल्ड व मेटोर ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-