Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

Thursday, September 1, 2016

अनलिमिटेड मुफ्त वॉइस कॉल्स संग लांच हुआ रिलायंस जिओ 4G !

बहुप्रतीक्षित 4G नेटवर्क, रिलायंस जिओ आज आधिकारिक रूप से लांच हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अम्बानी ने आज कंपनी की वार्षिक जनरल मीटिंग में इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसके तहत यह सिम अब 5 सितम्बर से किसी भी स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इसी के साथ वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को 31 दिसम्बर 2016 तक फ्री डाटा, कॉल्स व् एसएमएस दिए जायेंगे तथा 1 जनवरी से जिओ के टेरिफ मान्य होंगे। टैरिफ के तहत, सभी वॉइस कॉल्स फ्री होंगी, आपको सिर्फ डाटा का भुगतान करना होगा। डाटा के लिए टैरिफ 19 रूपये से लेकर 4999 रूपये तक उपलब्ध हैं। जिनमे कॉम्प्लिमेंटरी फ्री कॉल्स, एसएमएस, अनलिमिटेड नाईट डाटा, वाईफाई हॉटस्पॉट डाटा तथा जिओ की प्रीमियम ऐप्प के फ्री सर्विस उपलब्ध है। जिओ के अनुसार कंपनी मात्र 50 रूपये में 1 जीबी डाटा मुहैया करा रही है, जो की अब तक का सबसे सस्ता डाटा पैक है।

रिलायंस जिओ 4G की मुख्य बातें :-
  • मुफ्त कॉल्स व रोमिंग की सुविधा 
  • सबसे सस्ता डाटा - 1 जीबी 4G डाटा मात्र 50 रूपये में 
  • अनलिमिटेड 4G नाईट डाटा सभी पैक्स के साथ 
  • पावर यूज़र्स के लिए बड़े प्लान्स, जिसमे 4999 रूपये में 75 GB डाटा 
  • दिवाली या अन्य त्योहारों में कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं 
  • मार्च 2017 तक 90% आबादी को कवर करने का लक्ष्य 
  • विद्यार्थियों के लिए 25% तक अधिक डाटा 
  • 2G/3G ग्राहकों के लिए JioFi वाईफाई डिवाइस मात्र 1999 रूपये में 
रिलायंस जिओ के ये टैरिफ 1 जनवरी 2017 से लागू होंगे तथा 31 दिसम्बर 2016 तक सारी सर्विसेज फ्री मुहैया करवाई जाएगी। तो 5 सितम्बर से किसी भी रिटेल स्टोर्स पर जिओ सिम खरीदने के लिए तैयार हो जाइये। 



SEO tags:- Reliance Jio, Free Jio SIM, Free calls, Free 4G data, Jio 4G, Jio Sim

Wednesday, August 24, 2016

अब लीजिये फ्री जिओ 4जी डेटा व कॉल्स का आनंद किसी भी 4जी स्मार्टफोन पर !

रिलायंस जिओ 4जी से तो आप सभी परिचित होंगे ही। यह रिलायंस इंफोकॉम की 4जी सेवा है, जो अभी तक व्यावसायिक रूप से लांच नहीं हुई है। कंपनी अपने नेटवर्क की टेस्टिंग की लिए चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए प्रीव्यू ऑफर दे रही है, जिसमे आपको मिलता है, 3 महीने के लिए असीमित 4जी डेटा, कॉल्स व एसएमएस बिलकुल मुफ्त। अभी तक यह ऑफर सिर्फ लाइफ ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदने पर ही उपलब्ध था। फिर यह सैमसंग के स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध हुआ। अब यह प्रीव्यू ऑफर आधिकारिक रूप से एलजी, पैनासोनिक, आसुस, माइक्रोमैक्स, यू , टीसीएल तथा एल्काटेल ब्रांड के 4जी स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है।

कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ:-

  • सबसे पहले अपने 4जी स्मार्टफोन में MyJio ऐप्प को डाउनलोड करें। 
  • अब ऐप्प को ओपन करके आपको "अवैल ऑफर" का ऑप्शन नज़र आएगा, इसे टेप करें। 
  • अब "गेट जिओ सिम" बटन पर टेप करें। 
  • अब आपको एक यूनिक कूपन कोड प्राप्त होगा, जो 15 दिन के लिए वेध होगा। 
  • इस कूपन कोड को किसी भी नज़दीकी रिलायंस डिजिटल स्टोर पर दिखाएं व मुफ्त जिओ सिम प्राप्त करें। 

हालाँकि यह ऑफर अधिकृत रूप से इन्ही स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। किन्तु हमे प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर किसी भी ब्रांड के 4जी स्मार्टफोन पर यह सिम उपलब्ध है। इसलिए यदि आपके पास किसी भी कंपनी का कोई भी 4जी इनेबल्ड स्मार्टफोन है, तो आप भी नज़दीकी रिलायंस स्टोर पर जाकर फ्री जिओ सिम प्राप्त कर सकते हैं। 



SEO Tags:- JIO 4G, Free Jio SIM, Jio Preview Offer, Jio Preview Offer for all 4G smartphones, Free Jio 4G

Wednesday, August 10, 2016

माइक्रोमैक्स ने लांच किये एंड्राइड पर चलने वाले स्मार्ट एलईडी टीवी, कीमत 19999 रूपये से शुरू!

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट एलईडी टीवी लांच कर दिए हैं। ये नए एलईडी टीवी, कैनवस श्रेणी के हैं, जिसमे कैनवस 32, कैनवस 40 तथा कैनवस 50 शामिल हैं। इसमें क्रमशः 32-इंच, 40-इंच तथा 50-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी हैं। ये टीवी क्वैड-कोर कोर्टेक्स ऐ9 प्रोसेसर पर चलते हैं, जिसमे 1 जीबी की रेम व 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई की सुविधा के साथ ईथरनेट पोर्ट भी दिया गया है। साथ ही इनमे स्मार्ट रिमोट, ट्रैक पैड, मीडिया शेयर, टीवी मिरर तथा गेम कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर दिए गए हैं।

ये सभी स्मार्ट एलईडी टीवी आज से फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं तथा 14 अगस्त से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें कैनवस 32-इंच एलईडी टीवी की कीमत 19999 रूपये, कैनवस 40-इंच टीवी की कीमत 29999 रूपये तथा कैनवस 50-इंच टीवी की कीमत 42999 रूपये रखी गयी है। 

3 जीबी रैम व 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा युक्त, कूलपैड मेगा 2.5D हुआ लांच

मशहूर चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, कूलपैड मेगा 2.5D लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन सेल्फी प्रेमियों के लिए बनाया गया है। इस फ़ोन में 5.5-इंच की एचडी, 2.5 डी कर्वेड ग्लास डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6735P प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश युक्त 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी वोएलटीई की सुविधा उपलब्ध है।

कूलपैड मेगा की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 5.5-इंच की एचडी, 2.5 डी कर्वेड ग्लास डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6735P प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलौ पर आधारित कूल यूआई 8.0 
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 32 जीबी की इंटरनल 
  • बैटरी- 2500 mAh 
कूलपैड मेगा की कीमत 6999 रूपये रखी गयी है तथा यह गोल्ड, सिल्वर तथा शैम्पेन रंगों के वैरिएंट में सिर्फ अमेज़न इंडिया पर फ़्लैश सेल के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Wednesday, August 3, 2016

श्याओमी ने भारत में लांच किये रेडमी 3S व रेडमी 3S प्राइम स्मार्टफोन, कीमत 6999 रूपये से शुरू

श्याओमी ने आज भारत में अपने बहु प्रतीक्षित बजट स्मार्टफोन्स, रेडमी 3 एस व रेडमी 3 एस प्राइम लांच कर दिए हैं। बात करें रेडमी 3 एस की, तो इस फ़ोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गयी है, बेहतर प्रोसेसिंग के लिए ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश व फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस युक्त 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वहीँ अब बात करें रेडमी 3 एस प्राइम की, तो इस फ़ोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। साथ ही बेहतर सुरक्षा के लिए फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। बाकी सभी खूबियां रेडमी 3 एस के ही समान दी गयी हैं। दोनों ही फ़ोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट्स दिए गए हैं, जिसमे आप दो सिम या फिर एक सिम व एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं, मेमोरी कार्ड की सहायता से आप इस फ़ोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 

श्याओमी रेडमी 3 एस की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 पर आधारित मीयूआई 7 
  • हाइब्रिड-सिम स्लॉट
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 4100 mAh 
श्याओमी रेडमी 3 एस प्राइम की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 पर आधारित मीयूआई 7 
  • हाइब्रिड-सिम स्लॉट
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • फिंगरप्रिंट सेंसर
  • बैटरी- 4100 mAh 
श्याओमी रेडमी 3 एस की कीमत 6999 रूपये तथा रेडमी 3 एस प्राइम की कीमत 8999 रूपये रखी गयी है। दोनों ही फ़ोन फ्लिपकार्ट व मी डॉट कॉम वेबसाइट पर ओपन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। रेडमी 3 एस प्राइम 9 अगस्त से तथा रेडमी 3 एस 16 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 


SEO Tags:- Xiaomi Redmi 3S, Xiaomi Redmi 3S Prime, Redmi 3, Redmi 3 Pro, Redmi 3S, Redmi 3S Prime, MIUI, MIUI 7, Android Marshmallow

Tuesday, August 2, 2016

आईरिस स्कैनर व 4 जीबी रैम युक्त, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 हुआ लांच

सैमसंग ने आज अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7, न्यू यॉर्क में आयोजित अनपैक्ड 2016 कार्यक्रम में लांच कर दिया है। सैमसंग के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5.7-इंच की क्वैड-एचडी सुपर एमोलेड ड्यूल एज डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 64-बिट ओक्टा-कोर, एक्सिनोस 8890 प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश व ड्यूल पिक्सेल फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस युक्त 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बात करें फ़ोन में मौजूद सेंसर की तो इसमें, फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, हार्ट रेट सेंसर व बैरोमीटर दिए गए हैं। इस फ़ोन में 3500 mAh की बैटरी दी गयी है, जिसमे वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है। 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 5.7-इंच की क्वैड-एचडी सुपर एमोलेड ड्यूल एज डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 64-बिट ओक्टा-कोर, एक्सिनोस 8890 प्रोसेसर
  • हाइब्रिड ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलौ 
  • कैमरा- 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 3500 mAh
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ब्लू कोरल, गोल्ड प्लैटिनम, सिल्वर टाइटेनियम व ओनिक्स ब्लैक रंगों में 19 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- Samsung Galaxy Note 7, Note 7, Galaxy Note 7, Unpacked 2016, New Note, Note, Galaxy Note, Iris scanner

Monday, August 1, 2016

नयी आकर्षक यूआई व 3 जीबी रेम युक्त, लेनोवो वाइब के5 प्लस हुआ लांच, कीमत 8499 रूपये

लेनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपने बजट स्मार्टफोन, लेनोवो वाइब के5 का नया वैरिएंट वाइब के5 प्लस लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित नयी आकर्षक यूआई दी गयी है, जो लगभग स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस प्रदान करती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गयी है, बेहतर प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है।

लेनोवो वाइब के5 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • ड्यूल-सिम 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2750 mAh 
लेनोवो वाइब के5 प्लस की कीमत 8499 रूपये रखी गयी है तथा यह प्लैटिनम सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे तथा शैम्पेन गोल्ड रंगों के वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले व मेटल बॉडी युक्त, लेनोवो वाइब के5 नोट हुआ लांच, कीमत 11999 रूपये से शुरू!

लेनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, लेनोवो वाइब के5 नोट लांच कर दिया है। यह इससे पहले लांच हुए के3 नोट व के4 नोट स्मार्टफोन का अपग्रेडेड संस्करण है। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ। यह स्मार्टफोन एक और वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमे आपको 4 जीबी रेम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में सुरक्षा के लिहाज़ से फिंगरप्रिंट सेंसर, जो आपके स्मार्टफोन को मात्र 0.3 सेकण्ड्स में अनलॉक करने में सक्षम है तथा बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी दी गई है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी  की सुविधा उपलब्ध है। इस फ़ोन में थिएटरमैक्स टेक्नोलॉजी दी गयी है, जो ऐन्ट वीआर हेडसेट के साथ, एक अच्छा वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस प्रदान करती है। 

लेनोवो वाइब के5 नोट की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी
  • बैटरी- 3500 mAh 
लेनोवो वाइब के5 नोट के 3 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 11999 रूपये तथा 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 13499 रूपये रखी है। यह प्लैटिनम सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे तथा शैम्पेन गोल्ड रंगों के वेरिएंट्स में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर 3 अगस्त मध्यरात्रि से उपलब्ध होगा। साथ ही इस फ़ोन के साथ थिएटरमैक्स ब्लूटूथ कंट्रोलर तथा इवो गेमपेड प्रो 2 बंडल के रूप में उपलब्ध है, जिनकी कीमत इस प्रकार है :-
वीआर बंडल:- थेटरमैक्स कंट्रोलर व एंट वीआर हेडसेट युक्त :- कीमत 999 रूपये। 
गेमिंग बंडल :- इवो गेमपेड प्रो 2 व एंट वीआर हेडसेट युक्त  :- कीमत 1999 रूपये। 




SEO Tags:- Lenovo K5 Note, K5 Note, Killer Note, Lenovo Vibe K5 Note, Vibe UI, Android

Sunday, July 17, 2016

एयरटेल ने घटाए डेटा टैरिफ प्लान, अब मिलेगा 67% तक अधिक डेटा

खबरों के अनुसार, रिलायंस जिओ भारत में आधिकारिक रूप से 15 अगस्त को अपना 4जी नेटवर्क सभी के लिए लांच करने जा रहा है, और बताया जा रहा है कि रिलायंस जिओ के डेटा व कॉल टैरिफ प्लान्स मौजूदा नेटवर्क्स से काफी सस्ते हैं। इसी का असर देखने को मिल रहा है कि एयरटेल ने अब अपने डेटा पैक्स में बदलाव किया है, और अब ग्राहकों को 67% तक अधिक डेटा मुहया करा रहा है। आपको बता दें इससे पहले आईडिया सेलुलर ने भी अपने डेटा टैरिफ प्लान में बदलाव किया था। 

नए डेटा टैरिफ के अनुसार, 455 रूपये के 3जी/4जी डेटा पैक में 2 जीबी की बजाय, 3 जीबी डेटा, इसी प्रकार 655 रूपये के 3जी/4जी डेटा पैक में 3जीबी की बजाय 5जीबी डेटा प्रदान किया जायेगा। एयरटेल के नए डेटा टैरिफ निम्नानुसार हैं:-

मासिक डेटा पैक्स (वैधता- 28 दिन ) :-

 पैक टाइप 
 मूल्य (रूपये में)
 वर्तमान दर 
 नयी दर
 3जी/4जी 
 455 
 2 GB
 3 GB
 3जी/4जी 
 655
 3 GB
 5 GB
 3जी/4जी 
 755
 4 GB
 6 GB
 3जी/4जी 
 855
 5 GB
 7 GB
 3जी/4जी 
 959
 6.5 GB
 10 GB

दैनिक डेटा पैक्स :-

 पैक टाइप 
 मूल्य (रूपये में)
 वर्तमान दर 
 नयी दर 
वैधता  
 3जी/4जी 
 5 
 15 MB
 20 MB
 1 दिन 
 3जी/4जी 
 23
 70 MB
 90 MB
 3 दिन 
 3जी/4जी 
 53
 160 MB
 200 MB
 5 दिन 
 2जी 
 5
 20 MB
 30 MB
 1 दिन 
 2जी 
 25
 100 MB
 145 MB
 3 दिन 

नोट:- सभी सर्कल्स के पैक की कीमत भिन्न हो सकती है, कृपया रिचार्ज करने से पहले रिटेलर से कन्फर्म करें। 



SEO Tags:- Airtel, Airtel Slash Data Pack, Airtel 4G

Saturday, July 16, 2016

20 जुलाई को लांच होगा लेनोवो का नया स्मार्टफोन, लेनोवो के5 नोट

लेनोवो जल्दी ही भारतीय बाजार में अपनी नोट श्रेणी का नया स्मार्टफोन, लेनोवो के5 नोट को लांच करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन के3 नोट व के4 नोट का अपग्रेडेड संस्करण होगा। चूँकि यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लांच हो चूका है, तो हमे इस फ़ोन की सारी स्पेसिफिकेशन ज्ञांत हैं। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में सुरक्षा के लिहाज़ से फिंगरप्रिंट सेंसर तथा बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी दी गई है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी  की सुविधा उपलब्ध है। 

लेनोवो के5 नोट की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी
  • बैटरी- 3500 mAh 
लेनोवो के5 नोट ब्लैक व वाइट रंगों के वैरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में 20 जुलाई को लांच किया जायेगा। इस फ़ोन की कीमत 9 हज़ार से 11 हज़ार रूपये के बीच होने का अनुमान है। 



SEO Tags:- Lenovo K5 Note, K5 Note, Killer Note, Lenovo Vibe K5 Note, Vibe UI, Android

Thursday, July 14, 2016

5.7-इंच डिस्प्ले युक्त एलजी स्टाइलस 2 प्लस स्मार्टफोन हुआ लांच, कीमत 24450 रूपये

मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, एलजी स्टाइलस 2 प्लस लांच कर दिया है। इस फ़ोन में 5.7-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज़ का स्नैपड्रैगन 430, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 16 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में एलईडी फ़्लैश युक्त 16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जैसा की नाम से स्पष्ट है, इस फ़ोन के साथ नैनो-कोटेड टिप युक्त स्टाइलस दिया गया है, जो रब्बर युक्त स्टाइलस से बेहतर है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है। 

एलजी स्टाइलस 2 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5.7-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.4 गीगाहर्ट्ज़ का स्नैपड्रैगन 430, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो 
  • ड्यूल-सिम 
  • कैमरा- 16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 16 जीबी इंटरनल मेमोरी
  • बैटरी- 3000 mAh 
एलजी स्टाइलस 2 प्लस की कीमत 24450 रूपये रखी गई है। यह जल्दी ही सभी रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- LG, LG Stylus 2 Plus, LG Stylus, Stylus, Android

वनप्लस 3 में कैसे इस्तेमाल करें बिल्ट-इन पैडोमीटर का ?

वनप्लस 3 स्मार्टफोन के बारे में तो आपने सुना ही होगा और इसमें क्या-क्या फीचर हैं, इससे भी आप भली-भांति परिचित होंगे। पर आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, शायद यह बात आपको मालूम न हो। जी हाँ ! हम बात कर रहे हैं, वनप्लस 3 स्मार्टफोन में दिए गए बिल्ट-इन पैडोमीटर का। जिसका जिक्र वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे की कैसे पता लगाएं, कि आपके स्मार्टफोन में पैडोमीटर सेंसर दिया गया है या नहीं ? तो आइए हम बताते हैं :-

सबसे पहले आप गूगल प्लेस्टोर से सीपीयू-जेड (CPU-Z) नामक एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें। यह एप्प आपके स्मार्टफोन के सारे हार्डवेयर की जानकारी आपको प्रदान करती है। अब इस एप्प में सेंसर वाले टैब को चुने। यहाँ आपको आपके स्मार्टफोन में मौजूद सारे सेंसर्स की जानकारी प्राप्त होगी, चूँकि हम यहाँ बात वनप्लस 3 स्मार्टफोन की कर रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट पर आसानी से स्टेप डेटेक्टर सेंसर व पैडोमीटर सेंसर को देख सकते हैं। जिससे यह पुष्टि होती है कि इसमें पैडोमीटर सेंसर दिया गया है। 


कैसे इस्तेमाल करें वनप्लस 3 स्मार्टफोन में पैडोमीटर का :-

पैडोमीटर, आपके द्वारे चले गए कदमो को गिनने का यंत्र होता है। इसे अपने फ़ोन में इस्तेमाल करने के लिए आप कोई भी फिटनेस ट्रैकिंग एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं, उदाहरणतः पेसर (Pacer -Pedometer App) एप्प। 

      

इस एप्प को आप अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल करें। इनस्टॉल करने के बाद एप्प के ऑप्शन में जाकर पैडोमीटर प्रेफस (Pedometer Prefs) के ऑप्शन को चुने, अब मोड (Mode) पर टेप कर बिल्ट-इन स्टेप-काउंटर का चयन करें। अब आपकी एप्प आपके स्टेप्स को रिकॉर्ड करने के लिए तैयार है। आप कुछ कदम चल कर स्क्रीन पर अपने कदमो की गिनती आसानी से देख सकते हैं। 

तो है न यह एक मजेदार फीचर, जिसकी जानकारी आपको पहले नहीं थी। ऐसे ही अन्य टिप्स-ट्रिक्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 

सैमसंग के स्मार्टफोन्स के साथ मिलेगा 3 महीने के लिए अनलिमिटेड फ्री 4जी डेटा

सैमसंग ने रिलायंस जिओ के साथ साझेदारी कर, ग्राहकों को आकर्षक ऑफर का लाभ दिया है। सैमसंग अपने कुछ स्मार्टफोन्स के साथ, रिलायंस जिओ का फ्री प्रीव्यू ऑफर मुहया करवा रहा है, जिसमे ग्राहक को रिलायंस जिओ का मुफ्त सिम मिलेगा, जिसमे 3 महीने के लिए अनलिमिटेड फ्री 4जी डेटा, कॉल्स व एसएमएस उपलब्ध होंगे। यह ऑफर नीचे दिए गए स्मार्टफोन्स के लिए ही मान्य है :-


  • सैमसंग गैलेक्सी ए5
  • सैमसंग गैलेक्सी ए7 
  • सैमसंग गैलेक्सी ए8
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट एज 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 6 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 6 एज 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 7 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज 

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको MyJio एप्प अपने सैमसंग स्मार्टफोन पर डाउनलोड करनी होगी। अब एप्प के होमपेज पर गेट जिओ सिम पर क्लिक करें। अब आपको एक कूपन कोड प्राप्त होगा, जो 15 दिन के लिए वैध होगा। फिर आपको अपनी एक वैध पहचान पत्र की कॉपी अपलोड करनी होगी। अपलोड करने के पश्चात आप नजदीकी रिलायंस स्टोर से रिलायंस जिओ सिम खरीद सकते हैं। 




SEO Tags:- Reliance JIO, JIO 4G on Samsung, Samsung Galaxy, Samsung JIO 4G offer, JIO, JIO 4G, Jio preview offer on Samsung

Monday, July 11, 2016

सैमसंग ने लांच किये दो नए स्मार्टफोन, On5 Pro तथा On7 Pro, कीमत 9190 से शुरू

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। यह पिछले वर्ष लांच हुए ऑन5 व ऑन7 के अपग्रेडेड वर्जन हैं। इन नए स्मार्टफोन का नाम गैलेक्सी ऑन5 प्रो तथा ऑन7 प्रो रखा गया है।

बात करें ऑन5 प्रो की, तो इसमें 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश युक्त 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अब बात करें ऑन7 प्रो की तो इसमें 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का क्वैड-कोर, स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम व 4 जी की सुविधा दी गई है। 

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2600 mAh 


सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्टज का क्वैड-कोर, स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 3000 mAh 
सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो तथा गैलेक्सी ऑन7 प्रो की कीमत क्रमशः 9190 रूपये तथा 11190 रूपये रखी गई है। यह दोनों ही स्मार्टफोन ब्लैक व गोल्ड रंगों के वैरिएंट में सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 



SEO Tags:- Samsung, Samsung Galaxy On5 Pro, Samsung Galaxy On7 Pro, Samsung Galaxy, Samsung 4G, On5, On7

Thursday, July 7, 2016

रिंगिंग बेल्स ने लांच किया सस्ता एलईडी टीवी, पॉवरबैंक्स व 6 नए फ़ोन्स

251 रूपये के स्मार्टफोन के लिए जाने, जाने वाली कंपनी- रिंगिंग बेल्स ने आज भारतीय बाजार में 6 नए फ़ोन्स, जिनमे 2 स्मार्टफोन तथा 4 फीचर फ़ोन्स शामिल हैं, सहित 3 पॉवरबैंक्स व एक सस्ता एलईडी टीवी लांच कर दिया है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि 8 जुलाई से 5000 फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की शिपिंग शुरू की जाएगी। कंपनी ने एलईडी टीवी की स्पेसिफिकेशन के बारे में  जानकारी नहीं दी है, सिर्फ इतना ज्ञात है कि यह 31.5-इंच के डिस्प्ले के साथ अगस्त में लांच की जाएगी। जिसकी कीमत 9990 रूपये रखी गई है। 

वहीं कंपनी के फीचर फ़ोन्स की बात करें, तो यह फ्रीडम 251 से भी महंगे हैं। इन फीचर फोन का नाम हिट, किंग, बॉस तथा राजा रखा गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 699, 899, 999 तथा 1099 रूपये रखी गई है। कंपनी के दो नए स्मार्टफोन एलिगेंट व एलिगेंस हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 3999 तथा 4499  रखी गई है।

(स्रोत:- फोनएरीना)

रिंगिंग बेल्स एलिगेंट की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो 
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 1 जीबी रेम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 2500 mAh


रिंगिंग बेल्स एलिगेंस की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो 
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 1 जीबी रेम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • ड्यूल-सिम  (4 जी)
  • बैटरी- 2800 mAh
बात  करें पावरबैंक्स की तो कंपनी ने 4000 mAh, 5500 mAh तथा 8000 mAh क्षमता के तीन पावरबैंक्स लांच किये हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 399, 499 तथा 699 रूपये रखी गई है। 
क्या आप इस कंपनी पर भरोसा कर इसके नए उत्पादों को खरीदना चाहेंगे, अपनी राय हमे कमेंट के जरिये शेयर करें। 



SEO Tags:- Ringing Bells, Freedom 251, smartphone at Rs.251, 251 smartphone, Bells, Ringing bells LED tv, powerbanks, feature phones,Android

Wednesday, July 6, 2016

सैमसंग जल्दी ही लांच करेगा 7-इंच की डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, सैमसंग जे मैक्स

सैमसंग जल्दी ही भारतीय बाजार में अपना 7-इंच डिस्प्ले वाला  स्मार्टफोन लांच करेगा। यह स्मार्टफोन हाल ही में लांच हुए श्याओमी मी मैक्स को चुनौती देगा। सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन मध्यम श्रेणी के स्मार्टफोन की जे सीरीज के अंतर्गत आएगा, जिसका नाम सैमसंग जे मैक्स हो सकता है। 

फ़ोनरडार ब्लॉग की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग जल्दी ही 7-इंच की डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, सैमसंग जे मैक्स लांच करेगा, जिसमे फ्रंट व रियर कैमरा में एलईडी फ़्लैश दिया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन गोल्ड रंग के वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फ़ोन की अन्य स्पेसिफिकेशन अभी तक ज्ञात नहीं है, अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 

क्रेओ मार्क 1 के दाम में जबरदस्त कटौती, अब मात्र 13999 रूपये में उपलब्ध

भारतीय मोबाइल निर्माता क्रेओ ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्रेओ मार्क 1 के दाम में कुछ समय के लिए पूरे 6000 रूपये की कटौती कर दी है। यह स्मार्टफोन अब 13999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह फ़ोन इसी वर्ष अप्रैल महीने में लांच किया गया था, जिसमे इसकी कीमत 19999 रूपये रखी गई थी। इस कटौती के साथ यह स्मार्टफोन क्वैड-एचडी डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन बन चूका है। 

आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि क्रेओ मार्क 1 में 5.5-इंच की क्वैड-एचडी डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर, मेडिटेक हेलीओ एक्स-10 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम के साथ। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन की खासियत है कि कंपनी हर महीने सॉफ्टवेयर अपडेट की सहायता से आपको नए फीचर प्रदान करती है। इस फ़ोन को खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें! CREO Mark 1



SEO Tags:- CREO, CREO Mark 1, Mark 1, New phone every month, Fuel OS

Monday, July 4, 2016

4जी व ऑक्टा-कोर प्रोसेसर युक्त स्मार्टफोन- पैनासोनिक एलुगा नोट, 13290 रूपये की कीमत पर हुआ लांच

पैनासोनिक ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, पैनासोनिक एलुगा नोट लांच कर दिया है। इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में तीन एलईडी फ़्लैश युक्त 16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4 जी की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही इस फ़ोन में इंफ्रारेड सेंसर भी दिया गया है, जिससे आप अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ऑपरेट कर सकते हैं। 

Panasonic Eluga Note की स्पेसिफिकेशन:-
  • स्क्रीन- 5.5-इंच की फुल एचडी एल्टीपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 3000 mAh
पैनासोनिक एलुगा नोट की कीमत 13290 रूपये रखी गई है तथा यह शैम्पेन गोल्ड रंग के वैरिएंट में सभी रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 




SEO Tags:- Panasonic, Panasonic Eluga Note, Eluga Note, Panasonic Note, IR Blaster, Octa-core processor
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-