श्याओमी मी बैंड रिव्यू
श्याओमी मी बैंड बाजार में मौजूद सबसे सस्ता तथा आधुनिक स्मार्ट फिटनेस बैंड है। श्याओमी ने हाल ही में 999 रूपये की कीमत के साथ इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया। यह बैंड एमआई इंडिया की प्राधिकृत वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? आइये जानते हैं की श्याओमी का ये फिटनेस बैंड आखिर कितना कारगर है :-
बॉक्स सामग्री :- श्याओमी के बाकी उपकरणों की तरह इसकी पैकिंग भी काफी अच्छी है। बॉक्स में आपको एक एक्टिविटी ट्रैकर, काले रंग का बैंड, यूएसबी चार्जिंग केबल तथा यूजर मैन्युअल मिलेगा।
डिज़ाइन:- Mi Band का मुख्य भाग इसका एक्टिविटी ट्रैकर है। यह पॉलीकार्बोनेट का बना है जिसकी ऊपरी परत एल्युमीनियम की है। इसकी ज्यामिति 14*36*9mm की है तथा वजन मात्र 5 ग्राम है। इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है तथा यह IP67 सर्टिफाइड है, जो इसे पूरी तरह वाटर प्रूफ बनाता है। इसके साथ उपलब्ध बैंड कई तरह के रंगों में आता है और क्योंकि यह बैंड आपको काफी समय तक पहनना है इसलिए यह TPSiV मैटेरियल का बनाया गया है, जो एलर्जी रहित है। यह बैंड 41 एमएएच की बैटरी के साथ आता है तथा ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट करता है।
इंस्टालेशन प्रक्रिया:- यह मी बैंड, एंड्राइड 4.4 किटकैट (और इससे ऊपर) तथा आईओएस 7 (और इससे ऊपर) ऑपरेटिंग सिस्टम तथा ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स पर चलता है। इंस्टालेशन के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर Mi Fit ऐप्प डाउनलोड करना होगा और अपने एमआई अकाउंट से लॉगइन करना होगा। यह काफी आसान प्रक्रिया है, अधिक जानकारी के लिए यूजर मैन्युअल में दिए गए निर्देशों का पालन करें।

मी बैंड आपको कॉल की नोटिफिकेशन भी वाइब्रेशन और एलईडी के माध्यम से प्रदान करता है। यह बैंड आपके द्वारा चले गए कदमों,कुल दूरी, खर्च की गयी कैलोरीज की मात्रा और आपकी नींद की जानकारी (जैसे गहरी नींद, हल्की नींद, सोने का समय, उठने का समय, नींद की अवधि आदि ) को समायोजित कर ऐप्प में प्रदर्शित करता है।
इसमें Mi Fit ऐप्प की सहायता से अलार्म का ऑप्शन भी दिया गया है। यह आपके निर्धारित किये गए समय के 30 मिनट पहले से ही आपके उठने की प्रक्रिया को शुरू कर देता है।
कितनी दमदार है बैटरी:- मी बैंड में 41 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो एक बार चार्ज करने पर 30 दिनों तक आसानी से चल जाती है। इसे चार्ज करने के लिए इसके साथ दी गयी केबल का ही उपयोग करें। आप इसे किसी कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट से चार्ज कर सकते हैं, यह लगभग 1 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है।
निष्कर्ष :- मी बैंड एक सस्ता, स्मार्ट और बेहतरीन फिटनेस बैंड है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है तथा ट्रैकिंग रिजल्ट्स भी काफी सही हैं। इसकी बेहतरीन बैटरी लाइफ तथा वाटरप्रूफ होना, इसे और भी आकर्षक बनाता है। 999 रूपये की कीमत पर यह एक बेहतरीन फिटनेस बैंड है।
0 comments :
Post a Comment