Monday, June 8, 2015

आ गया है iOS 9, जानिये क्या कुछ मिलेगा अब यूज़र्स को!

मोबाइल और कंप्यूटर की प्रतिष्ठित कंपनी एप्पल ने बीती शाम सेन फ्रांसिस्को में अपने आईओएस के नए संस्करण आईओएस 9 की घोषणा कर दी है। आईओएस 9 को इसी वर्ष के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा। आईओएस 9 के जरिये एप्पल अपने प्रोडक्स को और भी बेहतर और दमदार बनाने की कोशिश कर रहा है और यह भी दावा किया गया है कि आईओएस 9, पिछले आईओएस संस्करणों से 3 गुना काम जगह घेरेगा, यानी अब यूज़र्स को अपने आईपैड और आईफोन पर पहले की मुकाबले ज्यादा फ्री स्पेस मिलेगा।



आईओएस 9 सबसे पहले रजिस्टर्ड डेवलपर्स के लिए लॉन्च किया जायेगा इसके बाद जुलाई के अंत तक आईओएस 9 का बीटा वर्जन आम यूज़र्स के लिए लॉन्च किया जायेगा तथा इसका अंतिम वर्जन साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा। 

आईओएस 9 सभी आईफोन और आईपैड पर उपलब्ध होगा जो इस वक़्त आईओएस 8 पर काम कर रहे हैं। आईओएस 9 के साथ एप्पल ने कई नए फीचर्स भी प्रस्तुत किये हैं।

आइये जानते हैं आईओएस 9 की खूबियाँ :-
  • आईफोन 4S तथा आईपैड 2 इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता भी आईओएस 9 अपग्रेड कर सकते हैं। 
  • एंड्राइड से आईओएस में स्थानांतरण करने वाले यूज़र्स के लिए डेटा ट्रांसफर की सुविधा को और भी आसान बना दिया गया है।
  • आईओएस 9 में आईपैड यूज़र्स को ट्रू-मल्टीटास्किंग का ऑप्शन भी दिया गया है जिसकी सहायता से आप एक ही स्क्रीन पर 2 ऐप्पस को अलग-अलग विंडो में चला सकते हैं इसके लिए आप अपनी सुविधानुसार विंडो के अनुपात को सेट कर सकते हैं। 
  • आईओएस 9 की यूआई में भी कई बदलाव किये गए हैं और नए फ़ॉन्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। 
  • एप्पल ने अपनी CarPlay तथा HomeKit सर्विस को बेहतर  किया है। 
  • अब बैटरी की बात करें तो इसके लिए भी एप्पल ने एक नया लो पावर मोड दिया है, जिसको एक्टिवेट करते ही यह बैकग्राउंड ऐप्प की खपत को काम कर बैटरी बैकअप को बढ़ाता है।
  • आईओएस 9 में एप्पल पे सुविधा में पासबुक का नाम बदलकर कर वॉलेट कर दिया गया है तथा एप्पल पे में अब पहले से अधिक बैंकों को जोड़ा गया है, साथ ही क्रेडिट कार्ड व लोयल्टी कार्ड सपोर्ट को भी बढ़ाया गया है। 
  • एप्पल ने अपने वॉयस असिस्टेंट ऐप्प "Siri" में भी काफी सुधार किया है और इसे प्रोएक्टिव बनाया है। इसके माध्यम से अब आपको आने वाली मीटिंग्स, शहर के ट्रैफिक का हाल तथा अनजान नंबर से की गयी कॉल की सभी जानकारियां आसानी से उपलब्ध होंगी। 
  • आईओएस 9 में नयी न्यूज़ ऐप्प जोड़ी गयी है। यह ऐप्प मैग्ज़ीन, अख़बार तथा ब्लॉग कंटेंट्स को एक नए लेआउट के साथ पेश करेगी।
  • नए आईओएस में ऑनस्क्रीन कीबोर्ड को भी बेहद बेहतर बनाया गया है। यह कीबोर्ड अब लोअरकेस अक्षर दिखायेगा तथा इसमें अब कट, कॉपी, पेस्ट के लिए नए ऑप्शन मिलेंगे। इस कीबोर्ड को ट्रैकपैड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • आईओएस 9 में नोट्स ऐप्प में भी काफी सुधार किया गया है, इसमें अब इमेजेज, चेकलिस्ट्स, मैप्स तथा स्केच भी जोड़े जा सकते हैं। 
  • आईओएस 9 में मैप्स ऐप्प में भी सुधार किये गए हैं जिसकी सहायता से मैप में अब रास्तों के साथ ही ट्रैन, बस व सबवे की भी जानकारियाँ मिलेंगी। 
  • आईओएस 9 मात्र 1.8GB में इनस्टॉल हो जायेगा जबकि आईओएस 8, 4.6GB का स्पेस लेता है। 
  • आईओएस 9 में सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, इसमें अब यूज़र्स को प्राइवेसी व टच-आईडी में अधिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-