Wednesday, June 17, 2015

प्रधानमंत्री ने एंड्राइड स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च की "नरेन्द्र मोदी" ऐप्प

अपनी डिजिटल उपस्थिति को बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री ने आज नयी "नरेन्द्र मोदी" ऐप्प को लॉन्च कर दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी, उन्होंने लिखा "नरेन्द्र मोदी ऐप्प को लॉन्च कर दिया गया है, आइये कनेक्ट रहिये मोबाइल से ! इस मोबाइल ऐप्प में कई अनोखे फीचर्स दिए गए हैं। इसे आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी तरफ से फीडबैक आमंत्रित हैं। "


इस ऐप्प से आपको प्रधानमंत्री के द्वारा त्वरित अपडेट प्राप्त होंगे तथा प्रधानमंत्री की ओर से ईमेल प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा।  यह ऐप्प एंड्राइड के गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है, इसका उद्देश्य है कि भारत की जनता को एक अवसर प्रदान किया जाये, जिससे वे अपने विचार व सुझाव सीधे प्रधानमंत्री के साथ साझा कर सकें। इस ऐप्प की मदद से आप प्रधानमंत्री के भाषण, मन की बात, बायोग्राफी, सोशियल गतिविधियाँ, ब्लॉग्स, इंटरव्यूज आदि प्राप्त कर सकते हैं। 

नरेन्द्र मोदी ऐप्प पर एक नज़र :-
  • पाइए लेटेस्ट खबर और अपडेटस 
  • प्रधानमंत्री से एक्सक्लूसिव सीधे सन्देश व ईमेल पाने का सौभाग्य 
  • पीएम के साथ "मन की बात"
  • पीएम से अपने सुझाव व सलाह बाँटने का मौका
  • पीएम मोदी के सुविचार व ब्लॉग पढ़ने की पूर्ण व्यवस्था
  • गवर्नेंस की जानकारी 
  • पीएम की पहल और उपलब्धियां
स्रोत:- NDTV Gadgets

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-