Tuesday, July 7, 2015

रेडमी 2 के दाम में कटौती पर कूलपैड डेज़न ने ली श्याओमी पर चुटकी

मसहूर चीनी कंपनी कूलपैड ने कुछ हफ़्तों पूर्व अपने नए सब-ब्रांड डेज़न के साथ भारतीय बाजार में अपने कदम रखे। कूलपैड ने आकर्षक कीमतों पर अपने दो स्मार्टफोन  डेज़न 1डेज़न एक्स 7 को लॉन्च किया। डेज़न 1 की कीमत 6999 रूपये रखी गयी थी, जिसे बाद में घटाकर 5999 रूपये कर दिया गया। इस कीमत पर इस स्मार्टफोन में कड़े प्रतिद्वंदी श्याओमी रेडमी 2 व यू यूफोरिआ हैं।
जैसा की आपको ज्ञांत होगा की कल श्याओमी ने अपने रेडमी 2 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की, जो अब 5999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस पर टिप्पणी करते हुए कूलपैड डेज़न ने अपने फेसबुक पेज पर कई तस्वीरें पोस्ट की। जिसमे मुख्य तस्वीर पर श्याओमी रेडमी 2 को सन्देश दिया गया है कि "प्रिय रेडमी 2, सही कीमत चुनने पर हार्दिक बधाई। अब जाइये और अपनी स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दीजिये। "

दूसरी तस्वीर में डेज़न 1 तथा रेडमी 2 की तुलना की गयी है, जिसमे रेडमी 2 की कम रैम पर कटाक्ष किया गया है।

तीसरी तस्वीर में दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे की तुलना की गयी है।

दोनों ही स्मार्टफोन 5999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध हैं, आइये जानते हैं दोनो स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन :-
 स्पेसिफिकेशन 
 श्याओमी रेडमी 2 
 कूलपैड डेज़न 1 
 स्क्रीन-
 4.7-इंच HD डिस्प्ले 
 5-इंच HD डिस्प्ले 
 प्रोसेसर-
 1.2 गीगाहर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, क्वाडकोर 64-बिट प्रोसेसर 
 1.2 गीगाहर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, क्वाडकोर 64-बिट प्रोसेसर 
 ओएस-
 एंड्राइड 4.4 किटकैट
 एंड्राइड 4.4 किटकैट 
 कैमरा-
 8 मेगापिक्सेल रियर तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
8 मेगापिक्सेल रियर तथा 5  मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
 स्टोरेज-
 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
 2 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
 बैटरी-
 2200 mAh 
 2500 mAh 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-