4जी तकनीक युक्त 5-इंच की एचडी डिस्प्ले वाला, इनफोकस एम370 हुआ लॉन्च! दाम सिर्फ ₹5999
इनफोकस ने आज इनफोकस एम808 व एम550-3डी के साथ, बजट 4जी स्मार्टफोन : इनफोकस एम370 को भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार यह फ़ोन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो एक आकर्षक फ़ोन की चाह रखते हैं। इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ओपेरटिंग सिस्टम पर आधारित इनलाइफ यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3 जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
InFocus M370 की खूबियां:-
- स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
- कैमरा-8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2230 mAh
इनफोकस एम370 की कीमत 5999 रूपये रखी गयी है तथा यह सितम्बर माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
0 comments :
Post a Comment