Tuesday, July 28, 2015

इनफोकस ने लॉन्च किया अपना पहला 3डी स्मार्टफोन, इनफोकस एम550 3D

इनफोकस ने अपना लेटेस्ट 3डी स्मार्टफोन, इनफोकस एम550-3डी लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन की खास बात यह की इसमें आप बिना 3डी ग्लास के 3डी कंटेंट देख सकते हैं। इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली स्टेरोस्कोपिक 3डी डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752 वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ओपेरटिंग सिस्टम पर आधारित इनलाइफ यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3 जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

InFocus M550 3D की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली स्टेरोस्कोपिक 3डी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752 वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3100 mAh 
इनफोकस एम550 3डी की कीमत 15999 रूपये रखी गयी है तथा यह सितम्बर माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-