Monday, July 27, 2015

लावा का पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन: लावा पिक्सेल वी1, 11350 रूपये की कीमत पर हुआ लॉन्च

लावा ने अपने पहले एंड्राइड वन स्मार्टफोन को आज दिल्ली में आयोजित हुए एक समारोह में लॉन्च कर दिया है। यह एंड्राइड वन श्रेणी का दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले गूगल ने माइक्रोमैक्स, स्पाइस तथा कार्बन के साथ साझेदारी कर पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन लॉन्च किया। पहली श्रेणी के स्मार्टफोन सफल नही हो पाये, इसलिए अब गूगल ने लावा के साथ साझेदारी कर एंड्राइड वन के अगले संस्करण को लॉन्च किया है। यह एंड्राइड वन स्मार्टफोन पिछले एंड्राइड वन स्मार्टफोन से बेहतर है तथा इसका डिज़ाइन भी काफी आकर्षक बनाया गया है। 

लावा पिक्सेल वी1 में 5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, अशाही ड्रैगनट्रेल ग्लास की सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6582, क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसे लगातार 2 वर्षों तक गूगल की ओर से लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान किये जायेंगे। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा (सॉफ्टवेयर की सहायता से 13 मेगापिक्सेल की तस्वीर लेने में सक्षम) तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा (सॉफ्टवेयर की सहायता से 8 मेगापिक्सेल की तस्वीर लेने में सक्षम) दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Lava Pixel V1 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2650 mAh 
लावा पिक्सेल वी1 की कीमत 11350 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, गोल्ड व सिल्वर रंगों में आज से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जल्दी ही यह सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-