Tuesday, July 21, 2015

लिनोवो के3 नोट रिव्यू : वाकई यह है एक किलर नोट !

लिनोवो ने हाल ही में अपने बजट 4जी स्मार्टफोन, लिनोवो के3 नोट को भारत में लॉन्च किया। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, डॉल्बी अट्मॉस साउंड जैसी खूबियां दी गयी है। इसकी कीमत 9999 रूपये रखी गयी है तथा यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर फ़्लैश सेल के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। लिनोवो इसे किलर नोट की संज्ञा दे रहा है, क्या यह वाकई है, एक किलर नोट ? आइये जानते हैं इस रिव्यू में :-
बॉक्स सामग्री:-
  • लिनोवो के3 नोट स्मार्टफोन
  • यूज़र गाइड
  • यूएसबी केबल 
  • ट्रेवल चार्जर 
  • स्क्रीन गार्ड
  • 2900 mAh की बैटरी
बिल्ड क्वालिटी और डिज़ाइन :-

लिनोवो के3 नोट को आप कुछ महीने पहले लॉन्च हुए लिनोवो ऐ7000 का बड़ा भाई कह सकते हैं। इसका डिज़ाइन पूर्ण रूप से लिनोवो ऐ7000 जैसा ही है, लेकिन हाँ वजन में यह लिनोवो ऐ7000 से थोड़ा भारी जरूर है। इसका वजन 144 ग्राम है तथा यह मात्र 7.9mm पतला है। फ़ोन की बॉडी प्लास्टिक से बनी है तथा बैक कवर मैट फिनिश के साथ आता है, जो इसे अच्छी पकड़ प्रदान करता है। पावर व वॉल्यूम बटन फ़ोन के दायीं और दिए गए हैं। यूएसबी पोर्ट तथा हैडफ़ोन जैक फ़ोन के ऊपर दिए गए हैं। इसमें डुअल माइक्रो सिम कार्ड की सुविधा दी गयी है, जिसमे दोनों ही सिम स्लॉट्स पर 4जी की सुविधा मौजूद है।
यह फ़ोन पकड़ने में काफी हल्का लगता है। इसे काफी अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया है, 5.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद भी आप इसे एक हाथ से चला सकते हैं। बस एक दिक्कत इसमें आपको ये होगी कि इसकी बैटरी आसानी से रिमूव नही होती, बैटरी निकलने के लिए आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। यह तीन रंगों काले, सफ़ेद व पीले रंगों में उपलब्ध है। पूर्णरूप से डिज़ाइन के मामले में लिनोवो के3 नोट पूरे नंबर कमाता है। 
डिस्प्ले :-
लिनोवो के3 नोट में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है। स्क्रीन पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा नही दी गयी है, इसलिए फ़ोन के साथ एक स्क्रीन गार्ड दिया गया है। इस प्राइस रेंज में यह पहला फुल एचडी डिस्प्ले युक्त स्मार्टफोन है। इसकी डिस्प्ले पे रंग काफी आकर्षक व बेहतरीन लगते हैं। डिस्प्ले काफी शार्प है तथा तेज़ धूप में भी डिस्प्ले ठीक ठाक काम कर लेता है। टच रिस्पांस भी काफी तेज़ है व व्यइंग एंगल्स भी बेहतरीन हैं। अंततः इस प्राइस रेंज में यह सबसे बेहतरीन डिस्प्ले है। 
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर :-
लिनोवो के3 नोट एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित वाइब यूआई पर चलता है। वाइब यूआई में काफी सुधार किये गए हैं तथा कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे फ़ोन को अनलॉक करने के लिए डबल टैप तथा अन्य फीचरों में सिक्योर जोन, स्मार्ट जेस्चर, डॉल्बी अट्मॉस, स्मार्ट आंसर आदि। ये तमाम फीचर्स काफी लाभदायक हैं तथा फ़ोन को बेहतरीन बनाते हैं।

हार्डवेयर की बात करें, तो इसमें बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, 64-बिट वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। अच्छे ग्राफ़िक्स व गेमिंग के लिए माली टी-760 जीपीयू दिया गया है। फ़ोन में 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसमे पहले बूट पर 920 एमबी फ्री रैम तथा 10 जीबी  फ्री इंटरनल स्टोरेज आपको प्राप्त होगा। फ़ोन में ओटीजी सपोर्ट भी दिया गया है। 
परफॉरमेंस :-

बेहतरीन प्रोसेसर व 2 जीबी की तगड़ी रैम, परफॉरमेंस के मामले में आपको बिल्कुल निराश नही करेगा। फ़ोन मक्खन की तरह चलता है। मल्टीटास्किंग व हाई ग्राफ़िक्स गेमिंग में भी किसी प्रकार की रुकावट हमे महसूस नही हुई। फ़ोन का "Antutu" बेंचमार्क स्कोर 44388 रहा तथा "Quadrant" बेंचमार्क स्कोर 20400 प्राप्त हुआ, जो काफी प्रभावशाली आंकड़ा है। इस फ़ोन की खास बात यह रही की हाई ग्राफ़िक्स गेमिंग व मल्टीटास्किंग के दौरान भी फोन ज्यादा गर्म नही हुआ, सीपीयू का तापमान भी 40 डिग्री से कम ही रहा। कॉल क्वालिटी अच्छी है। सिक्योर जोन, बैटरी मैनेजमेंट जैसे तमाम फीचर काफी प्रभावी हैं। इस फ़ोन की एक और खूबी है कि इसमें डॉल्बी अट्मॉस ऑडियो दिया गया है।

यह आपके ऑडियो के अनुभव को एक दम नया एहसास प्रदान करता है। बस यही कहना चाहेंगे अगर इसे अच्छे से अनुभव करना है तो एक अच्छी क्वालिटी का हेडफोन अवश्य लें, क्योंकि इस फ़ोन के साथ आपको कोई हेडसेट नही मिलेगा। 
कनेक्टिविटी :-

कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फ़ोन में 2जी, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ वाईफाई जैसी सारी सुविधाएं दी गयी है। फ़ोन की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है, नेटवर्क सिंगल काफी प्रभावी हैं, इंटरनेट स्पीड भी आपको बेहद अच्छी मिलेगी। इसका जीपीएस भी आसानी से लॉक हो गया। साथ ही इसमें एफएम रेडियो की सुविधा भी दी गयी है, पर इसके लिए आपको हेडसेट जरूर कनेक्ट करना पड़ेगा। 
कैमरा:-

लिनोवो के3 नोट का कैमरा काफी अच्छा है। फ़ोन इंडोर तथा आउटडोर दोनों ही जगह कमाल की तस्वीरें लेता है। फोटो में रंग काफी नेचुरल आते हैं, हाँ एचडीआर मोड में तस्वीर लेने में यह थोड़ा वक़्त जरूर लेता है। फ़ोन में 2 एलईडी फ़्लैश दिए गए हैं, जो अँधेरे में काफी अच्छी फोटो लेने में कारगर हैं। फ्रंट कैमरा भी काफी उन्दा किस्म की सेल्फ़ी लेता है, इसमें सेल्फ़ी  कई फीचर्स दिए गए हैं। कुल मिला कर फोटोग्राफी के मामले में यह पैसावसूल स्मार्टफोन है। 
बैटरी :-
लिनोवो के3 नोट में 2900 mAh की बैटरी दी गयी है, जिसे अगर आप लगातार इस्तेमाल करें तो आपको 4 से 6 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा परन्तु औसत इस्तेमाल पर यह पूरे दिन आपका साथ देने में सक्षम है। बड़ी बैटरी होने के कारण फ़ोन को  पूर्ण चार्ज करने के लिए लगभग 3 घंटे का समय लगता है। कुल मिलकर इस फ़ोन की बैटरी काफी अच्छी है, जो आपको निराश बिलकुल नही करेगी। 
निष्कर्ष:- लिनोवो के3 नोट को लिनोवो ने "किलर नोट" की संज्ञा प्रदान की है, जो इस फ़ोन पर काफी सटीक बैठती है। फ़ोन में अनेक फीचर्स हैं और कमिया न के बराबर हैं। बेहतरीन डिस्प्ले, शानदार कैमरा, तगड़ा प्रोसेसर और डॉल्बी अट्मॉस साउंड जैसे दमदार फीचर्स, इस प्राइस रेंज में लेनोवो के3 नोट को एक बेहतरीन स्मार्टफोन बनाते हैं। अगर आप ज्यादा पैसे खर्च न कर, एक बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो ये किलर नोट आपके लिए ही बना है। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-