श्याओमी मी4 आई का 32 जीबी वैरिएंट, 14999 रूपये की कीमत पर हुआ लॉन्च
श्याओमी ने अपने एक साल पूर्ण करने पर, मी एनीवर्सरी मनाने का ऐलान किया है। जिसमे 22 जुलाई से 28 जुलाई तक हर दिन नए ऑफर्स व नए उत्पाद लॉन्च किये जायेंगे। इसी क्रम में श्याओमी ने आज मी4 आई के 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसकी बाकी खूबियां पहले की तरह ही रखी गयी हैं। इसमें 5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें द्वतीय जनरेशन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मीयूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
Xiaomi Mi4i की खूबियां:-
- स्क्रीन-5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-3120 mAh
श्याओमी मी 4 आई के 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 12999 रूपये तथा 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 14999 रूपये रखी गयी है। यह 28 जुलाई से फ़्लैश सेल के माध्यम से मी इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
0 comments :
Post a Comment