Wednesday, July 29, 2015

आ गया है विंडोज 10, जानिए कैसे मुफ्त में करें इसे अपडेट !

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का नया संस्करण विंडोज 10 के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आज रात से यह नया संस्करण अपडेट के लिए उपलब्ध होगा। यह नया संसकरण अभी सिर्फ डेस्कटॉप्स के लिए ही लॉन्च किया गया है, मोबाइल व अन्य डिवाइस के लिए इसे बाद में उपलब्ध कराया जायेगा। पहली बार माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज संस्करण को फ्री में मुहैया करा रहा है। विंडोज 7 और 8.1 इस्तेमाल करने वालो के लिए यह अपग्रेड मुफ्त में दिया जायेगा, किन्तु नए यूज़र्स के लिए इसे खरीदना आवश्यक है। यदि आप विंडोज 8 इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको पहले विंडोज 8.1 में अपग्रेड करना होगा, तभी आपको विंडोज 10 मुफ्त में उपलब्ध होगा। 

आइये जानते हैं क्या नए फीचर्स हैं, विंडोज 10 में :-
  • कोर्टेना (Cortana):- यह आपके लिए एक निजी सहायक की तरह कार्य करता है। 
  • माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र:- यह नया ब्राउज़र है, जो आपके इंटरनेट अनुभव को तेज़, सरल उपयोगी बनाता है। 
  • कॉन्टीनुम (Continuum):- यह डेस्टोप व टच मोड पर आसानी से चलने के लिए ऍप्स को ऑप्टिमाइज़ करता है। 
  • माइक्रोसॉफ्ट फ़ोन कम्पेनियन एप्प:- यह एप्प एंड्राइड, विंडोज तथा आईफोन डिवाइस को विंडोज डिवाइस के साथ कार्य करने के लिए सहयोग देता है। 
  • फोटोज, गाने, कैलेंडर आदि के लिए एक यूनिवर्सल एप्प। 
ये तो हुई फीचर्स की बात, अब बात करते हैं इसे मुफ्त में अपग्रेड करने के बारे में।
तो आइये जानते हैं, कैसे  10 को मुफ्त में अपग्रेड:-
  • सर्वप्रथम यह जांच ले कि आपके कंप्यूटर का हार्डवेयर विंडोज 10 चलने के समर्थ है या नही ? इसे जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 
  • यदि आपका कंप्यूटर सभी मानकों पर खरा उतरता है, तो आपको विंडोज अपडेट करने के लिए दायीं और नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमे आपको अपने लिए विंडोज 10 की कॉपी रिज़र्व करने का ऑप्शन दिया जायेगा। इस पर क्लिक करके अपनी कॉपी रिज़र्व कर लें। (नोट:- यदि आप विंडोज की कोई पायरेटेड कॉपी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको विंडोज 10 अपग्रेड प्राप्त नही होगा। )
  • इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिसमे विंडोज अपग्रेड करने के लिए कहा जायेगा। बस इस नोटिफिकेशन पर क्लिक कीजिये, और डाउनलोड पूरा होने का इंतज़ार कीजिये। 
यदि इस प्रक्रिया में आपको कोई परेशानी हो तो माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर जांच ले। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें। यह अपडेट मुफ्त में सिर्फ सिमित समय तक ही उपलब्ध है, इसलिए जल्दी ही इसे रिज़र्व करलें। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-