Monday, July 27, 2015

आज लॉन्च होगा वनप्लस 2, कैसे अभी से सुरक्षित करें इसे लेने के लिए इन्वाइट ?

आज वनप्लस अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन वनप्लस 2 को लॉन्च करने जा रहा है। जैसा की आपको विदित होगा की वनप्लस के स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको एक विशेष इन्वाइट की जरुरत होती है, जो विशेष कांटेस्ट व प्रमोशनल ऑफर्स के तहत दिए जाते हैं या फिर किसी वनप्लस स्मार्टफोन ग्राहक से भी इन्वाइट प्राप्त किये जा सकते हैं। वनप्लस ने घोषणा की है कि इस बार इन्वाइट प्रक्रिया को आसान व उन्नत किया जायेगा। वनप्लस 2 खरीदने के लिए आपको इन्वाइट प्राप्त करना होगा, फिर इसे अपने अकाउंट में क्लेम करना होगा तब जाकर आप वनप्लस 2 स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे। 

कैसे हासिल करें इन्वाइट :-
अगर आप भी वनप्लस 2 स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अभी से इन्वाइट प्रक्रिया में भाग लेकर अपना इन्वाइट पक्का कर लें। इसके लिए निम्न निर्देशों को पालन करें :-

  • इस लिंक पर क्लिक करें। 
  • सम्बंधित स्थान पर अपना ईमेल एड्रेस लिख कर काउंट मी इन पर क्लिक करें। 
अब आपका वनप्लस इन्वाइट सुरक्षित हो गया है। अगर कोई इन्वाइट होने के बावजूद उसे इस्तेमाल नही कर पता है तो इस स्थिति में इस रिज़र्व लिस्ट में शामिल लोगो को इन्वाइट प्रदान किया जायेगा। अपना स्थान सूची में ऊपर लाने के लिए अधिक से अधिक लोगो को अपना रेफ्रेरल लिंक शेयर करें। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-