Monday, September 21, 2015

माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू338, 6200 रूपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध

माइक्रोमैक्स ने अपने बोल्ट श्रेणी के नए स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू 338 को लांच कर दिया है। इस फ़ोन में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2 जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 


Micromax Bolt Q338 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू 338 रिटेल स्टोर्स पर 6200 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है, हालाँकि फ़ोन की एमआरपी 6999 रूपये रखी गयी है। इस फ़ोन के साथ वोडाफोन ग्राहकों को 2 माह तक 500 एमबी मुफ्त 3जी/2जी डेटा दिया जायेगा। इसके साथ ही माइक्रोमैक्स का नया 4 जी स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स ब्लेज़ 4जी जल्दी ही बाजार में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 7999 रूपये रखी गयी है। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-