माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2, 3999 रूपये की कीमत पर हुआ लॉन्च
माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवस श्रेणी का नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए कैनवस स्पार्क का दूसरा संस्करण है। इस फ़ोन में 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम व 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
Micromax Canvas Spark 2 की खूबियां :-
- स्क्रीन-5-इंच की FWVGA डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वॉड-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
- कैमरा-5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-1 जीबी रैम व 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-1800 mAh
माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2 की कीमत 3999 रूपये रखी गयी है। यह 30 सितम्बर सिर्फ स्नैपडील पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा।
0 comments :
Post a Comment