फुल एचडी डिस्प्ले युक्त, LeEco Le 2 स्मार्टफोन, 11999 रूपये की कीमत पर हुआ लांच
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco ने अपनी Le श्रेणी का नया स्मार्टफोन Le 2 आज भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 652, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य खूबियों की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 3.5 ऑडियो जैक नहीं दिया गया है अपितु इसकी जगह CDLA टेक्नोलॉजी युक्त यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जिससे आपको बेहतर ऑडियो का अनुभव होगा। साथ ही इस अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें डॉल्बी एटमॉस भी दिया है। सेंसर्स की बात करें तो इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट व इंफ्रारेड दोनों ही सेंसर उपलब्ध है। साथ ही यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4 जी की सुविधा भी उपलब्ध है।
LeEco Le 2 की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-स्नैपड्रैगन 652, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
- ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
- कैमरा-16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- स्टोरेज-स्नैपड्रैगन 652, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
- बैटरी- 3000 mAh (फ़ास्ट चार्जिंग सुविधा युक्त)
LeEco Le 2 की कीमत 11999 रूपये रखी गई है तथा यह गोल्ड,सिल्वर तथा ग्रे रंगो के वैरिएंट में फ्लिपकार्ट व Lemall.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही कंपनी 300 स्मार्टफोन मात्र 1 रूपये में अपनी वेबसाइट Lemall.com पर उपलब्ध कराएगी, जिस सेल के पंजीकरण 15 जून से शुरू किये जायेंगे।
SEO Tags:- LeEco, LeEco Le 2, Le 2, LeTv
0 comments :
Post a Comment