Wednesday, June 8, 2016

क्या करें अगर आपका स्मार्टफोन गिर गया हो पानी में !

यदि आपका स्मार्टफोन पानी में गिर जाये, तो आप क्या करेंगे। अक्सर हमारे साथ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं कि अचानक हमारा फ़ोन पानी में गिर जाता है, या फिर कभी अचानक हुई बारिश में हम अपने स्मार्टफोन को पानी से नहीं बचा पाते और अगर फ़ोन पानी की वजह से ख़राब हो गया तो हमारी जेब खाली होनी पक्की है। तो क्या इसका कोई उपाय नहीं है कि हम भीगने के बावजूद भी अपने फ़ोन को सुरक्षित रख सकें तो इसका जवाब है "हाँ बिलकुल!" आप अपने फ़ोन को भीगने के बाद भी सुरक्षित रख सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे:-

यदि आपका फोन भीग गया है तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें, भूलकर भी उसे इस्तेमाल करके चेक करने की कोशिश न करें, इससे फ़ोन के अंदरूनी पार्ट्स में शार्ट-सर्किट हो सकता है। फिर यदि आपके फ़ोन की बैटरी रिमूवेबल हो तो फॉरेन उसे निकल कर सूखा लें, साथ ही फ़ोन से सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड इत्यादि निकल लें। अब फ़ोन को कपडे से अच्छी तरह पोंछ कर सूखा लें। अभी भी आपका फ़ोन उपयोग के लिए तैयार नहीं हैं, क्यूंकि अंदरूनी पार्ट्स में घुसा पानी अभी तक सूखा नहीं है। इन्हे सुखाने के लिए कभी भी ब्लो ड्रायर या हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें बल्कि अपने फ़ोन को सिलिका जेल के पाउच में रख दें, यदि सिलिका जेल उपलब्ध ना हो तो घबराइए नहीं, आप इसे अपने चावल के कंटेनर के अंदर भी रख सकते हैं।

चावल नमी सोखने में काफी कारगर होते हैं, किन्तु इसके लिए आपको अपना फ़ोन कम से कम 1 से 2 दिन के लिए रखना होगा, ताकि नमी पूरी तरह से निकल जाये। अब आप बैटरी व सिम लगाकर चेक कर सकते हैं, आपका फ़ोन आसानी से काम करने लगेगा। 


SEO Tags:- Phone Drop in water, what to do when phone dropped in water, how to recover wet phone, rain on phone

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-