Wednesday, July 6, 2016

क्रेओ मार्क 1 के दाम में जबरदस्त कटौती, अब मात्र 13999 रूपये में उपलब्ध

भारतीय मोबाइल निर्माता क्रेओ ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्रेओ मार्क 1 के दाम में कुछ समय के लिए पूरे 6000 रूपये की कटौती कर दी है। यह स्मार्टफोन अब 13999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह फ़ोन इसी वर्ष अप्रैल महीने में लांच किया गया था, जिसमे इसकी कीमत 19999 रूपये रखी गई थी। इस कटौती के साथ यह स्मार्टफोन क्वैड-एचडी डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन बन चूका है। 

आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि क्रेओ मार्क 1 में 5.5-इंच की क्वैड-एचडी डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर, मेडिटेक हेलीओ एक्स-10 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम के साथ। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन की खासियत है कि कंपनी हर महीने सॉफ्टवेयर अपडेट की सहायता से आपको नए फीचर प्रदान करती है। इस फ़ोन को खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें! CREO Mark 1



SEO Tags:- CREO, CREO Mark 1, Mark 1, New phone every month, Fuel OS

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-