Showing posts with label Elephone. Show all posts
Showing posts with label Elephone. Show all posts

Wednesday, July 8, 2015

एलीफोन जी7 स्मार्टफोन के साथ, एलीफोन ने रखा भारतीय बाजार में कदम

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलीफोन ने आज भारतीय बाजार में अपने पहले स्मार्टफोन, एलीफोन जी7 को लॉन्च कर दिया है। एलीफोन जी7 में 5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम व 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन मेटल फ्रेम के साथ आता है और महज 5.5mm पतला है। 

Elephone G7 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2650 mAh
एलीफोन जी7 की कीमत 8888 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, काले तथा गोल्ड रंगों में सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-