Showing posts with label Lyf. Show all posts
Showing posts with label Lyf. Show all posts

Monday, June 27, 2016

4जी तकनीक व फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त Lyf Earth 2 स्मार्टफोन, 21599 रूपये की कीमत पर हुआ लांच

रिलायंस रिटेल ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइफ अर्थ 2, आज भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह फ़ोन पूर्व में लांच हुए स्मार्टफोन लाइफ अर्थ 1 का नया संस्करण है। इस फ़ोन में 5-इंच की 2.5 डी की करवड़ ग्लास डिस्प्ले दी गई है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में लेज़र ऑटोफोकस युक्त 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस युक्त 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज़ से फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। साथ ही इसमें ड्यूल हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Lyf Earth 2 की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की 2.5 डी की करवड़ ग्लास डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 1.5 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2500 mAh
लाइफ अर्थ 2 की कीमत 21599 रूपये रखी गई है तथा यह ग्रीन, वाइट व गोल्ड रंगों के वैरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 


SEO Tags:- Lyf, Lyf Earth 2, Lyf Smartphone, Jio 4G, Lyf Jio

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-