5.5-इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 3 जीबी रैम के साथ मिज़ू ने पेश किया, मिज़ू एमएक्स5
प्रसिद्ध चीनी कंपनी मिज़ू ने आज चीन में आयोजित हुए एक समारोह में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिज़ू एमएक्स5 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स10, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही यह 16 जीबी, 32 जीबी तथा 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट्स में उपलब्ध, जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया नही जा सकता। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फ्लाईमी ओएस 4.5 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश व लेज़र ऑटोफोकस के साथ 20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसके दोनों सिम स्लॉट्स पर 4जी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एमटच 2.0 फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी भी दी गयी है।
Meizu MX5 की खूबियां:-
- स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले
- प्रोसेसर-2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स10, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 16 जीबी/32 जीबी/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-3150 mAh
मिज़ू एमएक्स5, ग्रे, सिल्वर तथा गोल्ड रंगो में उपलब्ध है तथा इसके 16जीबी वैरिएंट की कीमत CNY 1799 (लगभग 18450 रूपये), 32 जीबी वैरिएंट की कीमत CNY 1999 (लगभग 20500 रूपये) तथा 64 जीबी वैरिएंट की कीमत CNY 2399 (लगभग 24600 रूपये) रखी गयी है। यह 5 जुलाई से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जल्दी ही इसके भारत में लॉन्च होने की संभावना है।