Showing posts with label Motorola. Show all posts
Showing posts with label Motorola. Show all posts

Wednesday, July 29, 2015

अगर आप पहले से मोटो जी या ई इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको मिलेगा मोटो जी (3 जेन) में भारी डिस्काउंट

मोटोरोला ने कल अपने मोटो जी श्रेणी के नए स्मार्टफोन, मोटो जी (तृतीय जनरेशन) को लॉन्च किया। इसे 2 मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया गया, जिनमे 1 जीबी रैम व 8 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 11999 रूपये तथा 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12999 रूपये रखी गयी है। फ्लिपकार्ट इसके साथ कई ऑफर्स भी दे रहा है, साथ ही अब मोटोरोला ने पुराने मोटो ग्राहकों को अपग्रेड करने के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। इसके अंतर्गत मोटो जी प्रथम जनरेशन को एक्सचेंज करवाते हैं, तो आपको 3000 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा, साथ ही मोटो जी द्वितीय जनरेशन धारकों को 4000 रूपये, मोटो ई प्रथम जनरेशन पर 1500 रूपये तथा मोटो ई द्वितीय जनरेशन पर 2000 रूपये का डिस्काउंट दिया जायेगा। लेकिन इस ऑफर के लिए आपको अपनी उसी फ्लिपकार्ट आईडी का इस्तेमाल करना होगा, जो आपने पुराने मोटो स्मार्टफोन को खरीदने के लिए इस्तेमाल की थी।

आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि नए मोटो जी में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 वाला क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही यह फ़ोन IPX7 रेटिंग के साथ आता है, जो फ़ोन को वाटरप्रूफ बनाता है। यह फ़ोन 3 फ़ीट गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है। 

Tuesday, July 28, 2015

मोटोरोला ने पेश किया 21 मेगापिक्सेल कैमरे वाला स्मार्टफोन, मोटो एक्स स्टाइल

मोटोरोला ने आज अपनी एक्स श्रेणी के नए स्मार्टफोन, मोटो एक्स स्टाइल को लॉन्च कर दिया है। मोटो एक्स स्टाइल का डिज़ाइन, आज लॉन्च हुए नए मोटो जी 3 की तरह ही है। इसमें 5.7-इंच की क्वाड-एचडी (2560*1440 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.8 गीगाहर्टज का हेक्ज़ा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। यह 3 मेमोरी वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनमे 16 जीबी, 32 जीबी तथा 64 जीबी शामिल हैं, साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इन्हे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप  ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा वाइड-एंगल लेंस युक्त 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी, वाईफाई तथा एनएफसी जैसी सविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन मोटोरोला टर्बो पावर चार्जर के साथ आता है, जो 15 मिनट के चार्ज में 10 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। 

Motorola Moto X Style की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.7-इंच की क्वाड-एचडी (2560*1440 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एलसीडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.8 गीगाहर्टज का हेक्ज़ा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • कैमरा-21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 16 जीबी, 32 जीबी तथा 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3000 mAh 
मोटोरोला मोटो एक्स स्टाइल सफ़ेद व काले रंगों में उपलब्ध है, साथ ही इसके लिए विभिन्न रंगों व डिज़ाइनो के बैक कवर भी उपलब्ध हैं। मोटो एक्स स्टाइल की कीमत की घोषणा अभी नही की गयी है , किन्तु जल्दी ही इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। 

दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ मोटोरोला का मोटो जी (तृतीय जनरेशन) स्मार्टफोन

मोटोरोला ने आज आयोजित हुए एक समारोह में अपने मोटो जी श्रेणी का तृतीय जनरेशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 2 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमे 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज तथा 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट शामिल हैं। दोनों ही वैरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128 जीबी तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। नए मोटो जी में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 वाला क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही यह फ़ोन IPX7 रेटिंग के साथ आता है, जो फ़ोन को वाटरप्रूफ बनाता है। यह फ़ोन 3 फ़ीट गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है। 

Moto G (3rd Gen.) की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 वाला क्वाडकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज तथा 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2470 mAh 
मोटो जी 3 के 1 जीबी वैरिएंट की कीमत 11999 रूपये तथा 2 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 12999 रूपये रखी गयी है। यह फ़ोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर आज रात से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-