2 जीबी रैम व 4जी तकनीक युक्त स्मार्टफोन, स्वाइप एलीट प्लस मात्र 6999 रूपये की कीमत पर हुआ लांच
स्मार्टफोन निर्माता स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने आज भारतीय बाजार में अपना नया बजट 4जी स्मार्टफोन, स्वाइप एलीट प्लस लांच कर दिया है। स्वाइप के इस नए स्मार्टफोन में 5-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, ड्रैगनट्रेल ग्लास सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्टज का स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है।
स्वाइप एलीट प्लस की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन-5-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज का स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
- ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
- डुअल-सिम
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-3050 mAh
स्वाइप एलीट प्लस की कीमत 6999 रूपये रखी गई है तथा यह आइवरी वाइट व मिडनाइट ब्लू रंगो के वैरिएंट्स में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
SEO Tags:- Swipe Elite Plus, Elite Plus, Budget 4G smartphone, 4G, Swipe Elite