Showing posts with label TCL. Show all posts
Showing posts with label TCL. Show all posts

Monday, July 4, 2016

टीसीएल ने लांच किया आईरिस स्कैनर युक्त TCL 560 स्मार्टफोन, कीमत मात्र 7999 रूपये

मशहूर चाइनीज़ इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी टीसीएल ने आज भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन, टीसीएल 560 लांच कर दिया है। इस फ़ोन का मुख्य आकर्षण है, इसमें दिया गया आईरिस स्कैनर। जो आपकी आँखों को स्कैन कर आपके फ़ोन को अनलॉक कर देता है, कम्पनी ने इस फीचर को ऑय वेरीफाई नाम दिया है, जो बिना किसी पासवर्ड के आपके फ़ोन को अनलॉक करने की छमता रखता है। बात करें अन्य खूबियों की तो इस फ़ोन में 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें  स्नैपड्रैगन 210, क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिहाज़ से इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल-सिम  स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है। 

TCL 560 की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- टीसीएल ने लांच किया आईरिस स्कैनर युक्त TCL 560 स्मार्टफोन, कीमत मात्र 7999 रूपये
  • प्रोसेसर-  स्नैपड्रैगन 210, क्वैड-कोर प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो 
  • ड्यूल-सिम 
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2500 mAh 
टीसीएल 560 की कीमत 7999 रूपये रखी गई है तथा डार्क ग्रे और गोल्ड रंगो के वैरिएंट में सिर्फ अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- TCL, TCL 560, Alcatel, TCL India, Iris Scanner, EyeVerify
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-