Showing posts with label YouTube. Show all posts
Showing posts with label YouTube. Show all posts

Thursday, June 9, 2016

यूट्यूब ने लांच किया नया स्मार्ट ऑफलाइन फीचर !

यूट्यूब ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नया स्मार्ट ऑफलाइन फीचर लांच किया है, जिससे उपभोक्ता रात्रि में सस्ते मोबाइल डेटा का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में कई टेलीकॉम कम्पनीज रात को सस्ती दरों पर इंटरनेट की सुविधा प्रदान करती है, इसे ध्यान में रखते हुए यूट्यूब ने यह नया स्मार्ट ऑफलाइन फीचर लांच किया है। 

इसके लिए आपको यूट्यूब एप्प पर वीडियो ऑफलाइन वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा, फिर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमे सेव ओवरनाइट (Save Overnight) का ऑप्शन दिया होगा। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपका वीडियो स्वतः ही रात्रि में डाउनलोड हो जायेगा। इससे आप वीडियो को बाद में बिना किसी इंटरनेट या बफरिंग के आराम से देख सकते हैं। यूट्यूब का यह नया फीचर अभी सिर्फ एयरटेल व टेलीनॉर कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है तथा जल्दी ही इसे बाकी टेलीकॉम कंपनी के लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा। यूट्यूब के इस नए फीचर के लिए आपको अपनी मौजूद यूट्यूब एप्प को अपडेट करना होगा। 



SEO Tags:- YouTube offline, YouTube video download, YouTube smart offline, Smart Offline Feature, YouTube video offline
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-