Tuesday, May 26, 2015

सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा डुअल, 24,990 रूपये की कीमत के साथ भारत में हुआ लॉन्च

सोनी ने अपने मध्यम श्रेणी के स्मार्टफोन, सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा डुअल को आज भारत में लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन को सोनी ने इसी वर्ष आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2015 में घोषित किया था। इसमें 5-इंच का (1280*720 पिक्सेल्स) के रेज़ोल्यूशन वाला एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन को ताकत देता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 1.5 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर 615 प्रॉसेसर, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगपिक्सेल्स का मुख्य कैमरा तथा 88-डिग्री वाइड एंगल लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फ़ोन को ख़ास बनाता है इसका वॉटर और डस्ट प्रूफ डिज़ाइन। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमे 4 जी व 3 जी की सुविधायें मौजूद हैं। 


सोनी एक्सपेरिया एम4 एक्वा डुअल की विशेषताएं :-
  • स्क्रीन - 5-इंच (1280*720 पिक्सेल्स ) रेज़ोल्यूशन एचडी डिस्प्ले
  • प्रॉसेसर - 1.5 गीगाहर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615, 64 -बिट ओक्टा-कोर प्रॉसेसर
  • डुअल सिम 
  • ओएस - एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप)
  • कैमरा - 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा, एलईडी फ़्लैश के साथ तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज- 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी - 2400 एमएच 
सोनी एक्सपेरिया एम4 एक्वा डुअल कई प्रकार के रंगों में आता है तथा इसकी कीमत 24990 रूपये गयी है। यह स्मार्टफोन आज से पूरे देश में उपलब्ध होगा। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-