किंगो रुट की मदद से एंड्राइड स्मार्टफोन्स को रुट करने का आसान तरीका
हम पहले ही आपको अनलॉक रुट सॉफ्टवेयर की सहायता से रुट करने का सुरक्षित तरीका बता चुके हैं। आज हम आपको अपने स्मार्टफोन को रुट करने की एक और आसान व सुरक्षित विधि बताने जा रहे हैं। यह विधि है "रूटिंग विद किंगो रुट"।
वैसे स्मार्टफोन को रुट करने के फायदों और नुकसानों के बारे में तो आपको पता ही होगा पर फिर भी नज़र डालिये इन कुछ विशेष फायदों पर :-
वैसे स्मार्टफोन को रुट करने के फायदों और नुकसानों के बारे में तो आपको पता ही होगा पर फिर भी नज़र डालिये इन कुछ विशेष फायदों पर :-
- परफॉरमेंस में सुधार
- बैटरी लाइफ में सुधार
- रुट ऍप्स पर एक्सेस
- कंपनी के प्री-इन्सटाल्ड ऍप्स से छुटकारा
- फ़ोन के रोम पर पूरा अधिकार
अब बात करते हैं रुट करने के तरीके के बारे में। तो देखिये जनाब इसके लिए अहम चीजें जो आपको चाहिए होगी वो हैं एक इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर। यह तरीका सभी कम्पनियों जैसे माइक्रोमैक्स, सैमसंग, एचटीसी, मोटोरोला, लेनोवो आदि के स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करता है और पूरी तरह से सुरक्षित है। इस तरीके द्वारा टेस्ट किये गए स्मार्टफोन की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :-
इन चरणों को सावधानी पूर्वक अपनायें और अपने स्मार्टफोन को रुट करें :-
- इस लिंक से किंगो एंड्राइड रुट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
- सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के बाद, ओपन करें।
- अब अपने एंड्राइड डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और अपने स्मार्टफोन में यूएसबी डिबगिंग ऑप्शन को ओन करें।
- अब कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिए निर्देशों का पालन करें और ROOT बटन पर क्लिक करें ।
- प्रॉसेस के पूरे होने का इंतज़ार करें, रूटिंग पूरी होते ही आपको स्क्रीन पर सक्सेसफुल रुट का सन्देश प्राप्त होगा।
- रुट की पुष्टि करने के लिए अपने स्मार्टफोन में सुपरयूजर एप्प को ढूंढें, अगर यह एप्प आपके स्मार्टफोन में मौजूद है तो आपका फ़ोन रुट हो चुका है, परन्तु अगर आपको अपने स्मार्टफोन में यह एप्प नही मिलती है तो कृपया दोबारा रुट करने का प्रयास करें।
(रूटिंग प्रक्रिया के दौरान आपका फ़ोन कई बार रिबूट होगा, कृपया घबरायें नहीं और किसी भी परिस्थिति में प्रक्रिया के मध्य में अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से डिसकनेक्ट न करें।)
नोट :- कृपया निर्देशों का सही से पालन करें, आपके स्मार्टफोन को होने वाली किसी भी समस्या के लिए गैजेट्स तड़का की कोई जिम्मेदारी नही होगी।
0 comments :
Post a Comment