Friday, June 19, 2015

सेल्कॉन ने लॉन्च किया 5000mAh की दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, सेल्कॉन मिल्लेनिया क्यू5के पॉवर

सेल्कॉन ने आज भारतीय बाजार में अपनी मिल्लेनिया श्रेणी के नए स्मार्टफोन, सेल्कॉन मिल्लेनिया Q5K पॉवर को लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन की खासियत है, इसमें लगी 5000mAh की जबरदस्त बैटरी। अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की (854*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 512 एमबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिहाज़ से इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Celkon Millennia Q5K Power की खूबियां:-

  • स्क्रीन-5-इंच की (854*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-5000mAh 
सेल्कॉन मिल्लेनिया Q5K पॉवर की कीमत 5222 रूपये रखी गयी है तथा यह नीले, सफ़ेद तथा काले रंगों में उपलब्ध है।

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-