ज़ोलो ने पेश किया 5-इंच की एचडी डिस्प्ले वाला, ज़ोलो क्यूब 5.0, दाम सिर्फ 7999 रूपये
ज़ोलो ने अपने नए बजट स्मार्टफोन, ज़ोलो क्यूब 5.0 को आज लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का क्यूब श्रेणी का पहला स्मार्टफोन है, इसमें फ़ोन की स्क्रीन क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है। ज़ोलो ने इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले दी है, असाही ड्रैगनट्रेल ग्लास सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, पर इसमें 4जी की सुविधा उपलब्ध नहीं है हालाँकि इसमें आपको 3जी, 2जी और वाईफाई जैसी सुविधाएं जरूर मिलेंगी। इस फ़ोन पर 2100 mAh की बैटरी लगायी गयी है, जो कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर 11 घंटे का टॉक-टाइम देने में सक्षम है।
Xolo Cube 5.0 की खूबियां:-
- स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2100 mAh
ज़ोलो क्यूब 5.0 की कीमत 7999 रूपये रखी गयी है तथा यह काले, सफ़ेद व गोल्ड रंगों में उपलब्ध है।
0 comments :
Post a Comment