आ गया है जियोनी का बेहतरीन बैटरी वाला स्मार्टफोन, जियोनी मैराथन एम5
जियोनी ने अपनी मैराथन सीरीज का अगला स्मार्टफोन, जियोनी मैराथन एम5 को आज चीन में आयोजित हुए एक समारोह में जियोनी ईलाइफ ई8 के साथ पेश कर दिया है। जियोनी की मैराथन सीरीज, अपनी लम्बी और जबरदस्त बैटरी के लिए जानी जाती है। जियोनी मैराथन एम5 में भी यही देखने को मिलता है, इसमें जियोनी ने 6020 mAh की बैटरी लगायी है, जिसमे 3110 mAh के दो बैटरी सेल्स इस्तेमाल किये गए हैं। इसमें डुअल चार्जिंग चिप्स दिए गए हैं, जिसकी सहायता से आप किसी दूसरे स्मार्टफोन को भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस फ़ोन की एक और खासियत यह है कि 6020 mAh की इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी यह फ़ोन सिर्फ 8.5 mm पतला है।
अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एमिगो यूआई 3.1 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे आप दोनों ही सिम स्लॉट्स में 4जी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जियोनी मैराथन एम5 की खूबियां :-
- स्क्रीन-5.5-इंच की (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-6020 mAh
जियोनी मैराथन एम5 की कीमत 2299 चाइनीज़ युआन (लगभग 23700 रूपये) रखी गयी है। यह 25 जून से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
0 comments :
Post a Comment