ZTE ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, ZTE Blade Qlux 4G
ZTE ने अब तक का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन है ZTE Blade Qlux 4G, इस फ़ोन के साथ आपको एयरटेल का डबल डेटा ऑफर भी मिलेगा। इस फ़ोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 4.5-इंच की (480*854 पिक्सेल) रेज़ोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, पर कंपनी ने दावा किया है कि जल्दी ही इसे एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड कर दिया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी व वाईफाई की सुविधा मौजूद है।
ZTE Blade Qlux 4G की खूबियां :-
- स्क्रीन-4.5-इंच की (480*854 पिक्सेल) रेज़ोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
- कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2200 mAh
ZTE Blade Qlux 4G की कीमत 4999 रखी गयी है और यह मंगलवार से सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
0 comments :
Post a Comment