क्वाड-एचडी डिस्प्ले के साथ लांच हुआ, एचटीसी वन ई9+ डुअल सिम, कीमत 36790 रूपये
एचटीसी ने आज एचटीसी वन ई9+ डुअल सिम स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, एचटीसी ने अप्रैल में इस स्मार्टफोन की घोषणा की थी। इसमें 5.5-इंच की (2560*1440 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली क्वाड-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ MT6795M 64-बिट का प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, सेंस यूएई 7 के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 20 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 4 अल्ट्रा-पिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एचटीसी के लोकप्रिय एचटीसी बूम साउंड व डॉल्बी ऑडियो सराउंड के साथ आता है। यह फ़ोन डुअल नैनो-सिम सपोर्ट करता है तथा इसमें 4जी की सुविधा भी मौजूद है।
एचटीसी वन ई9+ डुअल सिम की खूबियां:-
- स्क्रीन-5.5-इंच की (2560*1440 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली क्वाड-एचडी डिस्प्ले
- प्रोसेसर-2 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ MT6795M 64-बिट का प्रोसेसर
- डुअल नैनो-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-20 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 4 अल्ट्रा-पिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2800 एमएएच
एचटीसी वन ई9+ डुअल-सिम, 36790 रूपये की कीमत के साथ मेटेओर ग्रे, गोल्ड सोपिया व रोज गोल्ड रंगो में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन आज से देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
0 comments :
Post a Comment