स्पाइस ड्रीम उनो के लिए एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप अपडेट हुआ जारी
स्पाइस के एंड्राइड वन स्मार्टफोन, स्पाइस ड्रीम उनो के लिए एंड्राइड का लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया गया है। यह अपडेट ओटीए के माध्यम से सभी स्मार्टफोन पर जल्दी ही उपलब्ध हो जायेगा। इससे पहले मार्च में एंड्राइड वन स्मार्टफोन्स लिए एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप अपडेट जारी कर दिया गया था। यह नया ओटीए अपडेट एंड्राइड वन स्मार्टफोन को एंड्राइड 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड करेगा। इस अपडेट का साइज 11.8 एमबी का है। स्पाइस ड्रीम उनो, पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन है जिसे यह अपडेट प्राप्त हुआ है, जल्दी ही माइक्रोमैक्स ए1 व कार्बन स्पार्कल वी को भी अपडेट प्राप्त होगा।
आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि स्पाइस ड्रीम उनो में 4.5 इंच की स्क्रीन है तथा प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 6999 रूपये रखी गयी है।
0 comments :
Post a Comment