13 मेगापिक्सेल के फ्रंट और रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ इन्फ़ोकस एम530
इन्फ़ोकस ने आज भारतीय बाजार में अपना नया बजट 4जी स्मार्टफोन, इनफोकस एम530 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक MT6595 का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर आधारित इनलाइफ यूएई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन महज 9.1 mm पतला है तथा इसका वजन 176 ग्राम है।
Infocus M530 की खूबियां :-
- स्क्रीन-5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-मीडियाटेक MT6595 का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 3100 mAh
इनफोकस एम530 की कीमत 10999 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद व नीले रंगों में उपलब्ध है। यह फ़ोन 26 जून से सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
0 comments :
Post a Comment