Tuesday, June 16, 2015

ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ, विकेडलीक वेमी नोट 4 हुआ लॉन्च

विकेडलीक ने अपनी नोट श्रेणी के अगले स्मार्टफोन, विकेडलीक वेमी नोट 4 को लॉन्च कर दिया है। यह पिछले वर्ष लॉन्च हुए वेमी नोट 3 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752 SoC वाला 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, पर कंपनी का दावा है कि जल्दी ही इसे एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड कर दिया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का (सोनी एक्समोर आरएस सेंसर युक्त) मुख्य कैमरा तथा 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस युक्त 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम फ़ोन है, जिसमे 4जी, 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

WickedLeak Wammy Note 4 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6752), 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-3250 mAh 
विकेडलीक वेमी नोट 4 की कीमत 14990 रूपये रखी गयी है तथा यह विकेडलीक की अधिकृत वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फ़ोन मात्र 1500 रूपये के अतिरिक्त शुल्क पर एक्वा-प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ भी उपलब्ध है, जो इस फ़ोन को 30 मिनट तक पानी में सुरक्षित रखता है। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-