Tuesday, June 23, 2015

सेल्फ़ी के शौकीनों के लिए माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फ़ी लेंस

भारतीय मोबाइल निर्माता कम्पनी माइक्रोमैक्स ने आज अपनी कैनवस श्रेणी के अगले स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फ़ी लेंस को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन ख़ास सेल्फ़ी प्रेमी लोगो के लिए बनाया गया है, इससे पहले माइक्रोमैक्स ने कैनवस सेल्फ़ी लॉन्च किया। जो सेल्फ़ी श्रेणी का पहला स्मार्टफोन है, इसमें 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट व रियर कैमरा दिया गया है। अब कैनवस सेल्फ़ी लेंस की बात करें तो इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी मुख्य बात यह की इसमें एक 0.4X की क्लिप दी गयी है, जिसे फ्रंट या रियर कैमरे पर लगा कर वाइड एंगल में फोटोज और वीडिओज़ रिकॉर्ड किये जा सकते हैं।

अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 2800 mAh की बैटरी दी गयी है, जो की 10 घंटो से अधिक का टॉक-टाइम देने में समर्थ है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी वाई-फाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Micromax Canvas Selfie Lens की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2800 mAh
माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फ़ी लेंस की कीमत 8299 रूपये रखी गयी है तथा यह शैम्पेन वाइट तथा मूनडस्ट ग्रे रंगों में उपलब्ध है। वोडाफोन के उपभोक्ताओं के लिए इसमें 2 महीने के लिए 500 एमबी मुफ्त 3जी डेटा भी दिया जायेगा। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-