सोनी ने 55990 रूपये की कीमत के साथ लॉन्च किया अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन, सोनी एक्सपीरिया जेड3+
सोनी ने आज भारत में अपने सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन, सोनी एक्सपीरिया ज़ेड3+ को लॉन्च कर दिया है। सोनी ने इस फ़ोन की आधिकारिक घोषणा पिछले महीने की थी। इस फ़ोन में 5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ट्राइलुमिनस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2 गीगाहर्टज (4*1.5 गीगाहर्टज और 4*2.0 गीगाहर्टज) का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 20.7 मेगापिक्सेल का कैमरा तथा 25mm वाइड एंगल लेंस युक्त 5.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरों में सोनी एक्समोर सेंसर का प्रयोग किया गया है। इस फ़ोन को IPX5/IPX8 रेटिंग्स दी गयी, जो इसे डस्ट और वाटर-प्रूफ बनाता है। इतनी खूबियों से लेस होने के बावजूद इस फ़ोन का वजन मात्र 144 ग्राम तथा यह 6.9mm पतला है। इस फ़ोन में 4जी, 3जी, वाईफाई, एनएफसी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
Sony Xperia Z3+ की खूबियां :-
- स्क्रीन-5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ट्राइलुमिनस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-2.0 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810, 64-बिट प्रोसेसर
- सिंगल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-20.7 मेगापिक्सेल का कैमरा तथा 5.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-3 जीबी रैम के साथ तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2930 mAh
सोनी एक्सपीरिया जेड3+ की कीमत 55,990 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, काले, कॉपर तथा एक्वा ग्रीन रंगों में उपलब्ध है। इस फ़ोन के साथ आपको 3490 रूपये का क्विक चार्जर मुफ्त मिलेगा।
0 comments :
Post a Comment