सोनी ने लांच किये दो बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 20990 रूपये से शुरू
सोनी ने आज भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन- सोनी एक्सपीरिया X व् एक्सपीरिया XA, लांच कर दिए हैं। सोनी एक्सपीरिया X की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5-इंच की फुल एचडी ट्राई-लुमिनियस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वहीं बात करें सोनी एक्सपीरिया XA की, तो इसमें 5-इंच की एचडी करवड़ ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी-10 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन डुअल-सिम व 4जी तकनीक के साथ उपलब्ध हैं।
सोनी एक्सपीरिया X की स्पेसिफिकेशन्स :-
- स्क्रीन-5-इंच की फुल एचडी ट्राई-लुमिनियस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर
- ओएस- एंड्राइड 6.0
- स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- कैमरा-23 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- बैटरी- 2630 mAh
सोनी एक्सपीरिया XA की स्पेसिफिकेशन्स :-
- स्क्रीन-5-इंच की एचडी करवड़ ग्लास डिस्प्ले
- प्रोसेसर-ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी-10 प्रोसेसर
- ओएस- एंड्राइड 6.0
- स्टोरेज- 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- बैटरी- 2300 mAh
सोनी एक्सपीरिया X की कीमत 48990 रूपये तथा सोनी एक्सपीरिया XA की कीमत 20990 रूपये रखी गई है।
SEO Tags:- Sony Xperia X, Sony Xperia XA, Sony, Sony Xperia Hindi, Sony Hindi