Showing posts with label Sony. Show all posts
Showing posts with label Sony. Show all posts

Monday, May 30, 2016

सोनी ने लांच किये दो बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 20990 रूपये से शुरू

सोनी ने आज भारतीय बाजार में अपने दो  नए स्मार्टफोन- सोनी एक्सपीरिया X व् एक्सपीरिया XA, लांच कर दिए हैं। सोनी एक्सपीरिया X की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5-इंच की फुल एचडी ट्राई-लुमिनियस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी  रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 
वहीं बात करें सोनी एक्सपीरिया XA की, तो इसमें 5-इंच की एचडी करवड़ ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी-10 प्रोसेसर दिया गया है, 2  जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन डुअल-सिम व 4जी तकनीक के साथ उपलब्ध हैं। 

सोनी एक्सपीरिया X की स्पेसिफिकेशन्स :-

  • स्क्रीन-5-इंच की फुल एचडी ट्राई-लुमिनियस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 
  • स्टोरेज- 3 जीबी  रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • कैमरा-23 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • बैटरी- 2630 mAh

सोनी एक्सपीरिया XA की स्पेसिफिकेशन्स :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी करवड़ ग्लास डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी-10 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 
  • स्टोरेज- 2  जीबी  रैम व 16  जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • बैटरी- 2300 mAh
सोनी एक्सपीरिया X की कीमत 48990 रूपये तथा सोनी एक्सपीरिया XA की कीमत 20990 रूपये रखी गई है। 


SEO Tags:- Sony Xperia X, Sony Xperia XA, Sony, Sony Xperia Hindi, Sony Hindi

Friday, June 26, 2015

सोनी ने 55990 रूपये की कीमत के साथ लॉन्च किया अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन, सोनी एक्सपीरिया जेड3+

सोनी ने आज भारत में अपने सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन, सोनी एक्सपीरिया ज़ेड3+ को लॉन्च कर दिया है। सोनी ने इस फ़ोन की आधिकारिक घोषणा पिछले महीने की थी। इस फ़ोन में 5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ट्राइलुमिनस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2 गीगाहर्टज (4*1.5 गीगाहर्टज और 4*2.0 गीगाहर्टज) का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 20.7 मेगापिक्सेल का कैमरा तथा 25mm वाइड एंगल लेंस युक्त 5.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरों में सोनी एक्समोर सेंसर का प्रयोग किया गया है। इस फ़ोन को IPX5/IPX8 रेटिंग्स दी गयी, जो इसे डस्ट और वाटर-प्रूफ बनाता है। इतनी खूबियों से लेस होने के बावजूद इस फ़ोन का वजन मात्र 144 ग्राम तथा यह 6.9mm पतला है। इस फ़ोन में 4जी, 3जी, वाईफाई, एनएफसी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Sony Xperia Z3+ की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ट्राइलुमिनस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2.0 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810, 64-बिट प्रोसेसर
  • सिंगल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-20.7 मेगापिक्सेल का कैमरा तथा 5.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम के साथ तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2930 mAh 
सोनी एक्सपीरिया जेड3+ की कीमत 55,990 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, काले, कॉपर तथा एक्वा ग्रीन रंगों में उपलब्ध है। इस फ़ोन के साथ आपको 3490 रूपये का क्विक चार्जर मुफ्त मिलेगा। 

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-