Monday, June 29, 2015

फेसबुक लाइट के साथ, अब धीमी इंटरनेट स्पीड पर भी आराम से लुत्फ़ लें फेसबुक का

फेसबुक ने भारत में अपनी फेसबुक ऐप्प के नए लाइट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। यह ऐप्प अभी सिर्फ एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, यह 1 एमबी से भी कम वजन की एप्लीकेशन है, जो खासकर धीमें इंटरनेट कनेक्शन पर भी आसानी से चल सकती है। यह ऐप्प विशेषकर उन स्थानो के लिए बनाई गयी है, जहाँ लोगो के पास बेहतर इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नही है या फिर सिर्फ 2जी नेटवर्क ही उपलब्ध है। इस ऐप्प की मदद से आप धीमी इंटरनेट स्पीड पर फेसबुक का लुत्फ़ उठा सकते हैं जैसे- स्टेटस अपडेटस, न्यूज़ फीड्स, फोटोज, नोटिफिकेशन्स आदि। यह ऐप्प धीमे इंटरनेट कनेक्शन पर भी तेज़ अपडेट प्रदान करेगा तथा आपके मोबाइल डेटा का भी काम इस्तेमाल करेगा। 

फेसबुक लाइट ऐप्प जल्दी ही पूरे एशिया में उपलब्ध होगा। यह ऐप्प अफ्रीका व एशिया के कुछ देशों में पहले से उपलब्ध है।
फेसबुक लाइट ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-