श्याओमी ने की रेडमी नोट 4जी के दाम में जबरदस्त कटौती, अब 7999 रूपये में उपलब्ध
श्याओमी ने अपने रेडमी नोट 4जी स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रूपये की कटौती कर दी है। श्याओमी रेडमी नोट 4जी अब 7999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा, जो पहले 9999 रूपये थी। श्याओमी रेडमी नोट 4जी नयी कीमत के साथ, मी इंडिया की अधिकृत वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट, स्नैपडील व अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इससे पहले श्याओमी ने मी4 की कीमतों में 5000 रूपये तक की कटौती की थी।
आपको याद दिलाने की लिए बता दें कि श्याओमी रेडमी नोट 4जी में 5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.6 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मीयूआई 5 पर चलता है।
0 comments :
Post a Comment