Thursday, June 4, 2015

माइक्रोमैक्स ने लांच किया अपना पहला 4जी स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2

माइक्रोमैक्स ने आज भारत में अपना पहला 4जी इनेबल स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 लांच कर दिया है। यह फ़ोन एयरटेल 4जी के डबल डेटा ऑफर के साथ लांच हुआ है, जिसमे ग्राहकों को 4जी मोबाइल डेटा रिचार्ज पर दोगुना डेटा प्रदान किया जायेगा। माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 में 5-इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्टज क्वालकॉम-स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता के 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ सोनी IMX214 CMOS सेंसर युक्त 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा ओम्नीविजन OV5648 सेंसर युक्त 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमे 4जी तथा 3जी की सुविधाएं मौजूद हैं, इसके साथ ही बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें सिरस लॉजिक वोल्फसन स्टीरियो भी दिया गया है। 

माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 ई471 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली एचडी एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज क्वालकॉम-स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2260 एमएएच
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 की कीमत 16299 रूपये रखी गयी है। 10 जून से यह स्मार्टफोन देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-