फीकॉम पैशन 660 के साथ फीकॉम ने रखा भारतीय बाजार में कदम
चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, फीकॉम ने अपने नए स्मार्टफोन, पैशन 660 के साथ भारतीय बाजार में अपना कदम रख दिया है। पैशन 660 में 5-इंच की (1920*1080 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615, 1.5 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सिर्फ 7.4mm पतला है तथा इसका वजन मात्र 110 ग्राम है। यह फ़ोन डुअल हाइब्रिड सिम सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि आप दूसरे सिम कार्ड स्लॉट को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फ़ोन में पैडोमीटर की सुविधा भी दी गयी है जो आपके द्वारा खर्च की गयी कैलोरीज और आपके स्टेप्स की गिनती करेगा।
फीकॉम पैशन 660 की खूबियां:-
- स्क्रीन-5-इंच (1920*1080 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
- डुअल हाइब्रिड सिम
- ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2300 एमएएच
फीकॉम पैशन 660 की कीमत 10999 रूपये रखी गयी है। यह फ़ोन 9 जून से सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस कीमत पर यह फ़ोन यू यूरेका और श्याओमी Mi4i को कड़ी चुनौती देगा।
0 comments :
Post a Comment