9 जून को होगी श्याओमी एमआई 16000mAh पॉवरबैंक की पहली सेल
पिछले हफ्ते श्याओमी ने 16000mAh तथा 5000mAh क्षमता वाले स्लिम पॉवरबैंक्स को भारतीय बाजार में प्रस्तुत किया था, जिनकी कीमत क्रमशः 1399 तथा 699 रूपये रखी गयी है। श्याओमी ने अपनी प्राधिकृत वेबसाइट पर इनके लिए वोटिंग रखी थी, जिसमे एमआई फैंस को वोटिंग के जरिये यह निर्धारित करना था कि दोनों पॉवरबैंक्स में से सबसे पहले किसकी बिक्री की जाये। जैसी की उम्मीद की जा रही थी, इस वोटिंग प्रक्रिया में 16000mAh पॉवरबैंक ने 83% वोट्स पाकर बाज़ी मार ली, इसलिए अब 16000mAh पॉवरबैंक की बिक्री पहले होगी, जिसके लिए सेल की तिथि 9 जून निर्धारित की गयी है।
यह पॉवरबैंक 16000mAh की क्षमता का होने के बावजूद आकार में बहुत छोटा है, किन्तु इसका वजन 350 ग्राम है। इसमें स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 2 स्लॉट्स दिए गए हैं, दोनों ही स्लॉट्स 2.1A का आउटपुट प्रदान करने में सक्षम हैं। इस पॉवरबैंक में 3200mAh की क्षमता वाली पांच बैटरियाँ लगायी गयी हैं।
श्याओमी एमआई 16000mAh पॉवरबैंक 9 जून, दोपहर 2 बजे से, एमआई इंडिया की प्राधिकृत वेबसाइट पर 1399 रूपये की कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा।
0 comments :
Post a Comment