श्याओमी मी4 64 जीबी के दाम में हुई जबरदस्त कटौती, अब 19999 में उपलब्ध
आपको याद होगा कि श्याओमी ने अप्रैल में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन श्याओमी मी4 के दामों में 2000 रूपये की कटौती की थी। अब श्याओमी ने एक बार फिर मी4 के 64 जीबी वाले वर्जन की कीमत में 2000 रूपये की कटौती कर दी है, जिससे यह अब 19999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 23999 रूपये रखी गयी थी, जो अप्रैल में घटकर 21999 रूपये हुई थी। अब तक कुल मिला कर श्याओमी ने मी4 के 64 जीबी वर्जन की कीमत में 4000 रूपये की भारी कटौती की है। श्याओमी ने मी4 के 16 जीबी वर्जन की कीमत में कोई बदलाव नही किया है, यह अभी भी 17999 रूपये की कीमत के साथ उपलब्ध है।
श्याओमी मी4 की खूबियां :-
- स्क्रीन- 5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर- 2.5 गीगाहर्टज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर
- सिंगल सिम
- ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
- कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-3080 mAh
श्याओमी मी4 64 जीबी, नयी कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। आप इसे फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के तहत मात्र 14999 रूपये में भी खरीद सकते हैं।
0 comments :
Post a Comment