Tuesday, July 7, 2015

महज़ 3499 रूपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ, आकर्षक माइक्रोमैक्स बोल्ट डी303

माइक्रोमैक्स ने अपने नए बजट स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स बोल्ट डी303 को आज लॉन्च कर दिया है। इसमें 4-इंच की डब्ल्यूवीजीए (800*400 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 512 एमबी रैम व 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन का डिज़ाइन काफी आकर्षक है तथा इस फ़ोन के साथ माइक्रोमैक्स ने कई सॉफ्टवेयर फीचर्स भी दिए हैं। इसमें यूनाइट 3 की तरह स्वाइप ट्रांसलेट फीचर दिया गया है, जिसे आप अपने लिखे गए सन्देश को स्वाइप करके किसी भी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं। साथ ही इसमें 10 क्षेत्रीय भाषा पहले से इनस्टॉल की गयी है। इसमें "एप्प बाजार" नामक एप्प दी गयी है, जिसकी सहायता से आप अपनी क्षेत्रीय भाषाओँ में 10000 से ज्यादा एप्प डाउनलोड कर सकते हैं। 

Micromax Bolt D303 की खूबियां:-
  • स्क्रीन- 4-इंच की WVGA  (800*400 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-3.2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम व 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-1300 mAh 
माइक्रोमैक्स बोल्ट डी303 की कीमत 3499 रूपये रखी गयी है तथा यह नीले व काले रंगों में उपलब्ध है। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-