Showing posts with label माइक्रोमैक्स. Show all posts
Showing posts with label माइक्रोमैक्स. Show all posts

Wednesday, August 10, 2016

माइक्रोमैक्स ने लांच किये एंड्राइड पर चलने वाले स्मार्ट एलईडी टीवी, कीमत 19999 रूपये से शुरू!

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट एलईडी टीवी लांच कर दिए हैं। ये नए एलईडी टीवी, कैनवस श्रेणी के हैं, जिसमे कैनवस 32, कैनवस 40 तथा कैनवस 50 शामिल हैं। इसमें क्रमशः 32-इंच, 40-इंच तथा 50-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी हैं। ये टीवी क्वैड-कोर कोर्टेक्स ऐ9 प्रोसेसर पर चलते हैं, जिसमे 1 जीबी की रेम व 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई की सुविधा के साथ ईथरनेट पोर्ट भी दिया गया है। साथ ही इनमे स्मार्ट रिमोट, ट्रैक पैड, मीडिया शेयर, टीवी मिरर तथा गेम कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर दिए गए हैं।

ये सभी स्मार्ट एलईडी टीवी आज से फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं तथा 14 अगस्त से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें कैनवस 32-इंच एलईडी टीवी की कीमत 19999 रूपये, कैनवस 40-इंच टीवी की कीमत 29999 रूपये तथा कैनवस 50-इंच टीवी की कीमत 42999 रूपये रखी गयी है। 

Monday, June 27, 2016

माइक्रोमैक्स ने लांच किये अपनी यूनाइट श्रेणी के दो नए स्मार्टफोन, कीमत 6999 रूपये से शुरू

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने यूनाइट श्रेणी के दो नए स्मार्टफोन - कैनवस यूनाइट 4 तथा यूनाइट 4 प्रो, आज भारतीय बाजार में लांच कर दिए हैं। माइक्रोमैक्स कैनवस यूनाइट 4 में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी की रेम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज़ से इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी गई है। वहीँ बात करें यूनाइट 4 प्रो की तो इसमें 2 जीबी की रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, बाकी सभी खूबियां यूनाइट 4 के समान ही हैं। 

Micromax Canvas Unite 4 की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी की रेम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-2500 mAh


Micromax Canvas Unite 4 Pro की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 5.0
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी की रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 3900 mAh
माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 की कीमत 6999 रूपये रखी गई है तथा यह सभी रिटेल स्टोर्स बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि यूनाइट 4 प्रो की कीमत ७४९९ रूपये रखी गई है, जो सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- Micromax, Micromax Canvas Unite, Unite 4, Unite 4 Pro, Micromax 4G, Budget Fingerprint scanner phones, Micromax fingerprint

Tuesday, July 7, 2015

महज़ 3499 रूपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ, आकर्षक माइक्रोमैक्स बोल्ट डी303

माइक्रोमैक्स ने अपने नए बजट स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स बोल्ट डी303 को आज लॉन्च कर दिया है। इसमें 4-इंच की डब्ल्यूवीजीए (800*400 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 512 एमबी रैम व 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन का डिज़ाइन काफी आकर्षक है तथा इस फ़ोन के साथ माइक्रोमैक्स ने कई सॉफ्टवेयर फीचर्स भी दिए हैं। इसमें यूनाइट 3 की तरह स्वाइप ट्रांसलेट फीचर दिया गया है, जिसे आप अपने लिखे गए सन्देश को स्वाइप करके किसी भी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं। साथ ही इसमें 10 क्षेत्रीय भाषा पहले से इनस्टॉल की गयी है। इसमें "एप्प बाजार" नामक एप्प दी गयी है, जिसकी सहायता से आप अपनी क्षेत्रीय भाषाओँ में 10000 से ज्यादा एप्प डाउनलोड कर सकते हैं। 

Micromax Bolt D303 की खूबियां:-
  • स्क्रीन- 4-इंच की WVGA  (800*400 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-3.2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम व 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-1300 mAh 
माइक्रोमैक्स बोल्ट डी303 की कीमत 3499 रूपये रखी गयी है तथा यह नीले व काले रंगों में उपलब्ध है। 

Friday, June 12, 2015

5-इंच के शानदार एमोलेड डिस्प्ले के साथ, माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 हुआ लॉन्च

माइक्रोमैक्स की कैनवस श्रेणी का अगला स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है। यह हाल ही में लॉन्च हुए कैनवस ह्यू का अगला संस्करण है। माइक्रोमैक्स की तरफ से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है, हालाँकि eBay और मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार यह फ़ोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमे 3जी, 2जी और वाईफाई जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं।


माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 की कीमत eBay के अनुसार 11736 रूपये रखी गयी है किन्तु मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार इस फ़ोन की एमआरपी 17999 रूपये है जबकि एमओपी 12499 रूपये रखी गयी है। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-