दो वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है, मोटो जी का तृतीय जेनेरेशन स्मार्टफोन
मोटोरोला कल अपने तृतीय जनरेशन के मोटो जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है, किन्तु लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें तथा स्पेसिफिकेशंस लीक हो गयी हैं। इसमें मोटो जी का रिटेल यूनिट बॉक्स दिखाया गया है, जिसमे इसकी खूबियों को पता चलता है। इसके अनुसार मोटो जी3 में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा के साथ। इसके साथ ही इसमें 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होने की पुष्टि हुई है। इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है। यह IPX7 वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ आएगा।
वहीँ दूसरी और फ्लिपकार्ट पर जारी हुई लिस्टिंग के अनुसार यह दो वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है, जिसके दूसरे वैरिएंट में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। फ्लिपकार्ट ने त्रुटिपूर्ण रूप से इसे सूचीबद्ध कर दिया था, जो की अब हटा दिया गया है। इसके अनुसार इसकी कीमत 11999 रूपये बताई गयी।
स्रोत:- Fonearena
0 comments :
Post a Comment